लंदन में चल रहे IAAF वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 100मी प्रतिस्पर्धा में जमैका के उसेन बोल्ट तीसरे स्थान पर रहे। गौरतलब है कि ये बोल्ट की आखिरी 100मी रेस थी और यूएस के जस्टिन गैटलिन ने सभी को चौंकाते हुए पहला स्थान हासिल किया। गैटलिन ने 9.92 सेकंड में रेस पूरा करते हुए पहला स्थान हासिल किया। यूएस के ही 21 वर्षीय क्रिस्चन कोलमैन ने 9.94 सेकंड का समय लेते हुए दूसरा स्थान हासिल किया और 9.95 सेकंड की वजह से बोल्ट तीसरे स्थान पर रहे। जमैका के दिग्गज बोल्ट ने ओलंपिक्स में आठ बार स्वर्ण पदक जीतने के अलावा 11 बार विश्व चैंपियनशिप पर भी कब्ज़ा किया। 2012 लंदन ओलंपिक्स में बोल्ट ने इसी "बर्ड्स नेस्ट" में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन अपने आखिरी टूर्नामेंट में वो अपना 12वां विश्व चैंपियनशिप हासिल करने से चूक गए। उसेन बोल्ट को मौजूदा समय में विश्व के सबसे महान खिलाड़ियों में शामिल किया जाता है और विश्व पटल पर उनकी कमी फैन्स को जरुर खलेगी।