विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में पक्का किया मेडल, फाइनल में जगह बनाकर रचा इतिहास; गोल्ड से एक कदम दूर

vishal
Asian OG Qualifier - Source: Getty
Asian OG Qualifier - Source: Getty

Paris Olympics 2024 Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किग्रा महिला रेसलिंग में भारत की पहलवान विनेश फोगाट का मुकाबला सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान के साथ हुआ। विनेश ने सेमीफाइनल में जीत के साथ जहां भारत का चौथा मेडल पक्का किया, वहीं उन्होंने इतिहास भी रच दिया है। इससे पहले विनेश ने यूई सुसाकी और फिर ओक्साना लिवाच को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। सेमीफाइनल में विनेश ने क्यूबा की पहलवान को हराकर इतिहास रच दिया है। अब विनेश गोल्ड मेडल जीतने से एक कदम दूर हैं।

विनेश की रही अच्छी शुरुआत

सेमीफाइनल मुकाबले में विनेश फोगाट ने अच्छी शुरुआत की। विनेश को अपना पहला अंक हासिल करने में ज्यादा समय नहीं लगा था। रेफरी ने क्यूबा की पहलवान को निष्क्रियता के लिए दंडित किया था। जिसके चलते विनेश ने अपना पहला अंक हासिल कर लिया था। पहला राउंड खत्म होने तक विनेश बढ़त में रही।

पहले राउंड के बाद हासिल किए थे 4 अंक

पहले राउंड के बाद भी विनेश फोगाट का शानदार खेल जारी रहा। विनेश ने लगातार 4 अंक हासिल किए थे। जिसके बाद विनेश के पास 5-0 की बढ़त हो गई थी। विनेश ने एक ही दिन में अपने तीनों मुकाबले जीतकर कमाल कर दिया। उन्होंने अपने इस जटिल प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है।

विनेश बनीं ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान

सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की पहलवान को 5-0 से हराकर विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है। विनेश की जीत से पूरा देश झूम उठा है। ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली विनेश फोगाट पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं हैं। आज तक कोई भी भारतीय महिला पहलवान ओलंपिक के फाइनल में नहीं पहुंच पाईं थीं। फाइनल में पहुंचने के साथ ही विनेश ने भारत के लिए एक मेडल तो पक्का कर दिया है। विनेश इसी के साथ ओलंपिक मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला रेसलर बन जाएंगी। उनसे पहले रियो में साक्षी मलिक ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

कुछ महीनों पहले पुलिस ने घसीटा था रोड पर

कुछ महीनों पहले भारत में पहलवानों का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला था। जिसमें बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक से लेकर विनेश फोगाट भी मौजूद रही थीं। इस दौरान पहलवानों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था। उस वक्त भारतीय पहलवानों में जोरदार आक्रोश था। तब विनेश फोगाट को पुलिस द्वारा रोड पर भी घसीटा गया था। लेकिन वक्त बदलते समय नहीं लगता और आज विनेश ने खुद को भारत की सच्ची बेटी साबित कर दिया है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now