विनेश फोगाट की याचिका पर कब आएगा फैसला? Paris Olympics समाप्त होने से पहले मिलेगा मेडल?

vishal
Olympic Games Paris 2024 - Source: Getty
Olympic Games Paris 2024 - Source: Getty

Vinesh Phogat Disqualification Case: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई कर दिया गया था। दरअसल ओलंपिक में विनेश ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए एक दिन में तीन मुकाबले जीतकर महिलाओं की 50 किग्रा रेसलिंग के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी।

इसके अगले दिन फाइनल में विनेश फोगाट का मुकाबला यूएसए की पहलवान से होना था। लेकिन फाइनल से ठीक पहले बढ़े 100 ग्राम वजन के चलते विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इस मामले को लेकर विनेश की तरफ से खेल पंचाट न्यायालय (सीएसए) में याचिका दर्ज करवाई गई थी।

विनेश की याचिका पर सीएसए का बड़ा अपडेट

रिपोर्ट के मुताबिक विनेश की याचिका पर आज शाम 5:30 बजे के बाद फैसला आने की उम्मीद थी। लेकिन उससे पहले खेल पंचाट न्यायालय ने बड़ा अपडेट जारी करते हुए बताया कि विनेश फोगाट की अयोग्यता के खिलाफ उनकी याचिका पर फैसला ओलंपिक खेलों के समाप्त होने से पहले आने की उम्मीद है।

खेल पंचाट न्यायालय ने लिखा कि विनेश फोगाट के मामले पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है। जिसके बाद ओलंपिक खेलों के समापन से पहले ही इस पर फैसला आ जाएगा। ये इस तरह का मामला है कि इस पर एक घंटे के अंदर ही फैसला नहीं सुनाया जा सकता है। इस मामले पर आगे की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

वजन कम करने की विनेश ने की पूरी कोशिश

फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम बढ़ गया था। जिसके चलते उनको डिसक्वालीफाई कर दिया गया था। वहीं फाइनल मुकाबले से पहले विनेश ने अपना वजन कम करने की हर संभव कोशिश की थी। मैच से पहले विनेश ने अपने बाल कटवाए थे और कई तरह की कोशिश उन्होंने वजन कम करने के लिए की थी। इसके बावजूद उनका 100 ग्राम वजन ज्यादा ही रहा, जिसके बाद विनेश ने खेल पंचाट न्यायालय का रुख किया।

पेरिस ओलंपिक में की थी दमदार शुरुआत

पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट ने काफी दमदार शुरुआत की थी। पहले ही दिन 3 मैच जीतकर विनेश ने फाइनल में जगह बनाई थी। जिसके बाद विनेश का फाइनल मुकाबला यूएसए की पहलवान से होने वाला था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now