Why Vinesh Phogat gain weight: पेरिस ओलंपिक 2024 का 12वां दिन करोड़ों भारतीय फैंस को याद रहने वाला है। इस दिन भारत को महिला पहलवान विनेश फोगाट से गोल्ड मेडल की उम्मीद थी लेकिन जब ये खबर सामने आई कि विनेश को फाइनल खेलने से बढ़े हुए वजन के चलते अयोग्य घोषित कर दिया गया है, तो करोड़ों भारतीय फैंस की उम्मीदों को एक बड़ा झटका लगा।
विनेश फाइनल में पहुंच चुकी थीं और वे गोल्ड मेडल से महज एक कदम दूर थीं। लेकिन अयोग्य करार दिए जाने के बाद उनकी मेडल जीतने की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया। वहीं, अब विनेश के डॉक्टर का बड़ा बयान सामने आया है।
विनेश फोगाट के डॉक्टर का बड़ा बयान आया सामने
विनेश फोगाट के डॉक्टर ने बताया कि न्यूट्रिशन विशेषज्ञ ने महसूस किया कि वह जो सामान्य मात्रा लेती है, जो दिन भर में लगभग 1.5 किलोग्राम पोषण है। उसे मुकाबलों के लिए ऊर्जा मिलती है। कभी-कभी, मैच के बाद वजन का दोबारा बढ़ना भी एक कारण होता है। विनेश के तीन मुकाबले हुए। इसलिए प्यास को रोकने के लिए कुछ मात्रा में पानी देना पड़ा। हमने पाया कि भागीदारी के बाद उसका वजन सामान्य से अधिक बढ़ गया था। हमने पूरी रात हर एक उपाय आजमाया लेकिन यह पर्याप्त नहीं था और हमारे पास अधिक समय नहीं था।
डॉक्टर ने आगे बताया कि वजन घटाने के दौरान विनेश के सभी पैरामीटर सामान्य थे और इस पूरी प्रक्रिया के दौरान वह पूरी तरह से सामान्य महसूस कर रही थीं। हमने अभी आईओए डॉक्टर से भी बात की। विनेश शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से पूरी तरह सामान्य हैं, लेकिन वह इस बात से निराश हैं कि यह उनका तीसरा ओलंपिक है और उन्हें अयोग्य घोषित किया जाना पड़ा।
विनेश फोगाट ने अयोग्य होने के खिलाफ की अपील
विनेश के अयोग्य घोषित होने के बाद से भारतीय फैंस में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसको लेकर हर कोई अपनी-अपनी राय भी दे रहा है। हालांकि, देर रात खबर आई कि विनेश फोगाट ने अपनी अयोग्यता के खिलाफ अपील की है और कम से कम सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की है। हालांकि, गुरुवार की सुबह उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान भी कर दिया।