Vinesh Phogat Weight Controversy : विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में बहुत बड़ा झटका लगा है। फाइनल में पहुंचने के बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया और अब विनेश फोगाट को बिना मेडल ही वापस लौटना पड़ेगा। विनेश फोगाट का मेडल एकदम कंफर्म था लेकिन महज 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया। अब खबर सामने आई है कि विनेश फोगाट ने अपना वजन कम करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी लेकिन इसके बावजूद महज 100 ग्राम की वजह से उनके हाथ से मेडल निकल गया।
विनेश फोगाट ने एक ही दिन में तीन महिला पहलवानों को हराया था और फाइनल में जगह बनाई थी। उन्होंने अपने पहले मैच में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी जापाना की रेसलर को हराकर सबको चौंका दिया था। विनेश फोगाट का मेडल एकदम कंफर्म हो गया था लेकिन इसके बाद फाइनल वाले दिन जब उनका दोबारा वजन चेक हुआ तो 100 ग्राम ज्यादा पाया गया और इसी वजह से उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया।
विनेश फोगाट ने बिना खाना-पानी के रातभर किया था वर्कआउट
पेरिस से खबर निकलकर सामने आ रही है कि विनेश ने रात भर अपना वजन कम करने के लिए पूरी कोशिश की थी। सेमीफाइनल मैच के बाद उनका वजन 52.7 किलोग्राम तक बढ़ गया था। इसी वजह से उन्होंने पूरी रात कुछ नहीं खाया और ना ही पानी तक पिया। विनेश पूरी रात वर्कआउट करती रहीं। यहां तक कि उनके शरीर से खून तक निकलने लगा था। उनके बाल भी काट दिए गए थे और Sauna सेशन भी हुआ था। इसके बाद उनका वजन घटकर 50 किलो 100 ग्राम हुआ लेकिन महज 100 ग्राम की वजह से विनेश फोगाट को बाहर होना पड़ा। इसी वजह से विनेश फोगाट को अब हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा है।
विनेश फोगाट को इस तरह से अयोग्य करार दिए जाने से हर कोई हैरान है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि विनेश को अचानक इस तरह से कैसे अयोग्य करार दे दिया गया। उनका गोल्ड मेडल या कम से कम सिल्वर मेडल पक्का था लेकिन अब अयोग्य होने की वजह से उन्हें कुछ भी नहीं मिलेगा और खाली हाथ लौटना पड़ेगा।