Vinesh Phogat Will Get Silver Medal : भारतीय पहलवान विनेश फोगाट मामले में खेल पंचाट न्यायालय का फैसला और डिले हो गया है। अभी इसको लेकर फैसला नहीं आया है और खबरों के मुताबिक अब 13 अगस्त को रात तक विनेश फोगाट मामले को लेकर फैसला आएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक 13 अगस्त को पेरिस के समयानुसार शाम 6 बजे और भारत के समयानुसार रात 9:30 बजे तक विनेश फोगाट को लेकर फैसला किया जाएगा कि उन्हें मेडल दिया जाए या नहीं दिया जाए।
विनेश फोगाट ने खुद को अयोग्य दिए जाने के खिलाफ जो अपील की थी, उसके ऊपर शनिवार को फैसला आना था। हालांकि अब इसमें और देरी होगी और भारतीय फैंस को 13 अगस्त तक का इंतजार करना पड़ेगा। पेरिस ओलंपिक का समापन समारोह 11 अगस्त को ही है, लेकिन विनेश फोगाट को लेकर फैसला 13 अगस्त को आएगा। खेल पंचाट न्यायालय ने अतिरिक्त डॉक्यूमेंट और कुछ सवालों का जवाब 11 अगस्त, शाम 6 बजे तक देने के लिए कहा है।
विनेश फोगाट को 100 ग्राम वजन की वजह से किया गया था डिस्क्वालीफाई
विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने एक ही दिन में लगातार तीन बाउट जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। उनके फाइनल में जाने की वजह से भारत का एक मेडल पक्का हो गया था, क्योंकि अगर वो फाइनल में हार भी जातीं, तब भी सिल्वर मेडल मिलता। हालांकि जिस दिन फाइनल मुकाबला था, उस दिन जब विनेश फोगाट का वजन किया गया तो 100 ग्राम उनका वजन ज्यादा पाया गया। इसी वजह से उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया। इस फैसले को विनेश फोगाट ने खेल पंचाट न्यायालय में चुनौती दी।
विनेश फोगाट ने कहा था कि या तो फाइनल मुकाबला रोककर रखा जाए और उनका फैसला आने के बाद ही फाइनल मैच हो, या फिर उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए। इस पर खेल पंचाट ने कहा था कि वो फाइनल मैच नहीं रोक सकते हैं और वो अपने तय समय के हिसाब से ही होगा लेकिन सिल्वर मेडल को लेकर उनकी अपील को स्वीकार कर लिया गया था। अब इस पर फैसला आना बाकी है।