Vinesh Phogat Reveals She Refused To Talk PM Modi : पेरिस ओलंपिक 2024 को लेकर भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बड़ा खुलासा किया है। विनेश के मुताबिक ओलंपिक के दौरान उनसे पीएम मोदी से बात करने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने ही इंकार कर दिया था। विनेश फोगाट के मुताबिक पेरिस ओलंपिक में मौजूद भारतीय अधिकारियों को फोन आया था कि पीएम मोदी बात करना चाहते हैं लेकिन मैंने मना कर दिया था।
दरअसल पेरिस ओलंपिक के दौरान विनेश फोगाट को लेकर काफी विवाद हुआ था। उन्होंने 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटगरी में हिस्सा लिया था। इसमें उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा था। उन्होंने एक ही दिन में तीन मुकाबले जीते थे और गोल्ड की प्रबल दावेदार थीं। हालांकि फाइनल मुकाबले वाले दिन उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया था। उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था और इसी वजह से विनेश को डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था और उनसे मेडल भी छीन लिया गया था। विनेश फोगाट को इस तरह पेरिस ओलंपिक से खाली हाथ लौटना पड़ा था।
विनेश फोगाट ने किया बड़ा खुलासा
वहीं विनेश फोगाट ने जब अपना ओलंपिक पदक पक्का किया था तब सोशल मीडिया पर चर्चा हुई थी। लोगों का कहना था कि पीएम मोदी को विनेश फोगाट से भी बात करनी चाहिए। इसको लेकर विनेश ने अब बड़ा खुलासा किया है। विनेश फोगाट के मुताबिक उन्होंने ही पीएम मोदी से बात करने से इंकार कर दिया था। अपने एक बयान में विनेश ने कहा,
पीएम की तरफ से कॉल आया था लेकिन मैंने बात करने से इंकार कर दिया था। मुझे डायरेक्ट कॉल नहीं आया था लेकिन वहां पर जो भारतीय अधिकारी मौजूद थे, उन्होंने मुझे बताया कि पीएम मोदी मुझसे बात करना चाहते थे। मैं इसके लिए तैयार भी हो गई थी। हालांकि उन्होंने मेरे सामने दो शर्त रख दी थी। पहला यह कि मेरी टीम से वहां पर कोई भी नहीं रहेगा। दूसरा यह कि इस बातचीत को सोशल मीडिया के लिए रिकॉर्ड किया जाएगा। मैं नहीं चाहती थी कि मेरे इमोशंस और कड़ी मेहनत का लोगों के बीच मजाक उड़ाया जाए। अगर उन्हें खिलाड़ियों की इतनी ही फिक्र थी तो बिना रिकॉर्डिंग के भी कॉल कर सकते थे। शायद वो जानते थे कि अगर मैंने उनसे बात की तो पिछले दो साल में जो हुआ उसके बारे में पूछा जाएगा। इसी वजह से वो चाहते थे कि मेरी तरफ से वीडियो रिकॉर्ड ना हो और केवल वही रिकॉर्ड करें। मैं ओरिजिनल वीडियो पोस्ट करती, इसी वजह से उन्होंने इंकार कर दिया।