Paris Olympics 2024 की ओपनिंग सेरेमनी का मजा होगा किरकिरा! बारिश डाल सकती है खलल

पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी (Photo Credit - @Paris2024)
पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी (Photo Credit - @Paris2024)

Raint Threat At Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 का रंगारंग आगाज आज होने वाला है। पेरिस की सीन नदी पर ओलंपिक का उद्घाटन समारोह होगा। ओलंपिक के इतिहास में पहली बार किसी नदी पर ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा। इसी वजह से दुनिया भर के फैंस की निगाहें इस ओपनिंग सेरेमनी पर लगी हुई हैं। हालांकि पेरिस ओलंपिक के ओपनिंग सेरमेनी का मजा किरकिरा भी हो सकता है। इसकी वजह यह है कि जिस समय उद्घाटन समारोह होगा, उस वक्त पेरिस में बारिश की आशंका जताई जा रही है।

पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी बाकी ओलंपिक के मुकाबले काफी अलग होने वाली है। इस बार पूरी तरह से सिर्फ नदी पर ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा। अभी तक किसी बड़े स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी होती आई थी लेकिन पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी सीन नदी पर होगी। स्टेडियम के बाहर होने वाले ओपनिंग सेरेमनी के परेड के दौरान करीब 100 नाव, खेलों में हिस्सा लेने आए 10500 एथलीटों को लेकर सीन नदी में तैरती दिखेगी।

ओपनिंग सेरेमनी के दौरान हो सकती है बारिश

ओपनिंग सेरेमनी के दौरान बारिश की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को ओपनिंग सेरेमनी के दौरान शाम को बारिश हो सकती है। हालांकि बारिश होने पर भी ओपनिंग सेरेमनी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलेगी लेकिन फैंस का मजा किरकिरा हो सकता है।

भारत के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 काफी खास रहने वाला है। इसकी वजह यह है कि इस बार 117 सदस्यों का दल पेरिस ओलंपिक के लिए फ्रांस गया है। इसके अलावा भारतीय एथलीट्स इस बार ओलंपिक में 95 मेडल्स के लिए दावेदारी पेश करेंगे। इस बार 72 भारतीय खिलाड़ी ऐसे होंगे, जिनका यह पहला ओलंपिक होगा।

फ्रांस में 100 साल बाद हो रहा है ओलंपिक का आयोजन

फ्रांस में 100 साल बाद ओलंपिक हो रहे हैं। वहीं पेरिस अब लंदन के बाद तीसरी बार ओलंपिक होस्ट करने वाला दूसरा शहर है। इससे पहले सिर्फ लंदन ने तीन बार ओलंपिक की मेजबानी की है। इसी वजह से तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है। भारतीय दल चाहेगा कि इस बार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे। कई सारे भारतीय एथलीट ऐसे हैं जो मेडल जीतने के प्रबल दावेदार हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications