एंड्रयू फ्लिंटॉफ
इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने अंतर्राष्ट्रीय मैचों से संन्यास के बाद अपना पूरा ध्यान आईपीएल में लगाया। आईपीएल में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई। इसके बाद वह अपने खेल से एक दम अलग फील्ड पेशेवर मुक्केबाजी की तरफ बढ़े, लेकिन वहां कुछ खास नहीं कर पाये। इसके बाद वो फैशन के दिग्गज जैकोमो ब्रांड से जुड़ गये। उन्होंने खुद की फैशन डिजाइन रेंज भी शुरू की। इसके साथ ही वह रियालिटी टीवी शो जैसे आई एम ए सेलेब्रिटी, गेट मी आउट ऑफ हियर से जुड़े। उन्होंने क्रिकेट के अलावा भी अन्य क्षेत्रों में बहुत नाम कमाया। फ्लिंटॉफ ने इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट मैचों में 3845, 141 एकदिवसीय मैचों में 3394 तथा सात टी-20 मैचों में 76 रन बनाये हैं। उनके टेस्ट और वनडे में क्रमश: 226 और 169 विकेट हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।