कौन हैं नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर? इस खेल में हैं माहिर, कोच के तौर पर भी कर चुकी हैं काम

नीरज चोपड़ा ने की शादी (Photo Credit - @Neeraj_chopra1)
नीरज चोपड़ा ने की शादी (Photo Credit - @Neeraj_chopra1)

Who is Neeraj Chopra Wife Himani Mor : भारत के लिए ओलंपिक में इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा ने रविवार रात अपनी एक पोस्ट से सबको चौंका दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर बताया कि वो शादी के बंधन में बंध गए हैं। उनकी इस पोस्ट को देखकर हर कोई चौंक गया, क्योंकि अभी नीरज चोपड़ा की शादी के बिल्कुल भी कयास नहीं लगाए गए थे। मीडिया में किसी तरह की कोई चर्चा नहीं थी कि नीरज चोपड़ा की शादी होने वाली है। पूरी दुनिया को तब पता चला जब नीरज चोपड़ा ने खुद शादी की तस्वीरें शेयर कर इसका ऐलान किया।

नीरज चोपड़ा ने काफी गुपचुप तरीके से शादी रचाई और इसी वजह से उनकी शादी को लेकर किसी को कानों-कान खबर तक नहीं लगी। नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की और बताया कि वो शादी के बंधन में बंध गए हैं। नीरज चोपड़ा ने हिमानी नाम की लड़की से शादी की है।

नीरज चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, "जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। मैं हर उस आर्शीवाद के लिए आभारी हूं जिसकी वजह से यह पल हमारे जीवन में आया।"

हिमानी मोर टेनिस की रह चुकी हैं प्लेयर

नीरज चोपड़ा की शादी के बाद हर कोई उनकी पत्नी के बारे में जानना चाहता है कि वो कौन हैं और क्या करती हैं। हम आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा की ही तरह उनकी पत्नी भी खिलाड़ी हैं। वो टेनिस प्लेयर और कोच रह चुकी हैं। हिमानी हरियाणा के सोनीपत से ताल्लुक रखती हैं और स्पोर्ट्स के अलावा पढ़ाई में भी काफी आगे रही हैं। उन्होंने सोनीपत के लिटिल एंजल स्कूल से अपनी स्कूलिंग की थी। इस वक्त वो न्यू हैंपशायर में फ्रेंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट का कोर्स कर रही हैं। उन्होंने दिल्ली के मिरांडा हाउस से पॉलिटिकल साइंस और फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन किया हुआ है। आमहेर्स्ट कॉलेज में वो वुमेंस टेनिस टीम की असिस्टेंट कोच भी रह चुकी हैं।

इसके अलावा हिमानी की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन की रैंकिंग में सिंगल्स में 42वां और डबल्स में 27वां स्थान हासिल किया था। ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन की वुमेंस डबल्स रैंकिंग में वो 14 हफ्ते तक टॉप-30 में बनी रही थीं।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications