Rio Olympics: 200 मीटर सेमीफ़ाइनल जीतने से पहले अपने विरोधी को देखकर क्यों हसे यूसेन बोल्ट?

इस बार के ओलिंपिक्स में कई बड़े स्टार्स पर लोगों की नज़र थी, और ये बड़े स्टार्स सबकी उम्मीदों पर खरे भी उतर रहे हैं। जहां एक ओर माइकल फैल्प्स ने स्विमिंग में ओवरऑल 23 गोल्ड जीते, वहीं ट्रैक एंड फील्ड में यूसेन बोल्ट लगातार गोल्ड जीत रहे हैं। 100 मीटर में आसानी से गोल्ड जीतने के बाद यूसेन बोल्ट ने 200 मीटर के फ़ाइनल में भी जगह बना ली। कल की रेस में उन्होने कैनाडा के धावक आन्द्रे द ग्रेस के साथ सेमीफ़ाइनल रेस जीती। इस रेस को खत्म करने से 50 मीटर पहले ही बोल्ट ने कैनाडा के इस धावक की ओर देखकर हसना शुरू कर दिया, और उसके बाद आन्द्रे ने भी बोल्ट को मुस्कान दी और दोनों ने फ़ाइनल के लिए क्वालिफ़ाय किया। लेकिन रेस जीतने से पहले ही बोल्ट क्यों हसे? दरअसल 100 मीटर रेस में भी आन्द्रे ने कांस्य पदक जीता था, और इस रेस से पहले इन दोनों के बीच में रेस को लेकर बात हुई थी। आन्द्रे,"मैंने अपने प्लैन के अनुसार बोल्ट को टैस्ट किया, मुझे मेरे कोच ने कहा था की मैं बोल्ट को थका दूँ, ताकि कल की रेस में वो कम ताकत में ज़्यादा अच्छा ना कर सकें, शायद इतनी करीबी रेस होने की वजह ही बोल्ट मुझे देखकर मुस्कुराए हों।" आपको बता दें की इस रेस में बोल्ट ने 19.78 सेकंड और आन्द्रे ने 19.20 सेकंड का समय लिया। ये दोनों अंतिम 50 मीटर में सबसे काफी आगे हो गए थे, और इन अंतिम मीटर्स में बोल्ट और आन्द्रे हस्ते ही रहे। अमेरिका के धावक जस्टिन गैटलिन तीसरे नंबर पर रहकर फ़ाइनल के लिए क्वालिफ़ाय नहीं कर सके।

Edited by Staff Editor