पेरिस ओलंपिक में नहीं मिला था मेडल, अब विनेश फोगाट ने चुनावी मैदान में मारी बाजी

विनेश फोगाट
विनेश की तस्वीर (photo credit: instagram/vineshphogat)

Vinesh Phogat won Haryana Julana seat: हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर मतदान के बाद मंगलवार 8 अक्‍टूबर को वोटों की गिनती की गई। हरियाणा में सबसे ज्‍यादा चर्चा में जुलाना विधानसभा सीट रही। यहां से ओलंपिक पदक चूकने वाली पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने अपनी किस्मत अजमाई। रेसलर विनेश फोगाट ने अपनी सीट पर चुनाव जीत लिया है। उन्होंने अपनी विरोधी पार्टी भाजपा के उम्मीदवार योगेश कुमार को करीबी अंतर से हराकर यह जीत हासिल की।

Ad

विनेश पिछले कई महीनों से चर्चा का विषय बनी हुईं हैं। विनेश ने पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए हिस्सा लिया था। वह 50 किग्रा कैटेगरी के फाइनल में पहुंच गई थी। पूरे देश को उम्मीद थी कि गोल्ड मेडल आएगा। लेकिन फाइनल से पहले विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा था और इसी वजह से डिक्वालिफाई कर दिया गया था।

Ad

अब हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की हॉट सीट जुलाना से कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट ने जीत हासिल कर ली है। विनेश ने 6015 वोट से बीजेपी के कैप्टन योगेश बैरागी को हराया है। उन्हें कुल मिलाकर 65080 वोट मिले और बीजेपी कैंडिडेट को 59065 वोट मिले। फोगाट की जीत से कांग्रेस खेमे में खुशी का माहौल है।

बजरंग पुनिया ने ट्वीट कर दी जीत की बधाई

पेरिस ओलंपिक के बाद से लगातार ही खबरें आ रही थीं कि विनेश फोगाट राजनीति में जा सकती हैं। इसके बाद विनेश फोगाट ने कांग्रेस का हाथ थामा और उनके साथ- साथ बजरंग पूनिया भी कांग्रेस में शामिल हुए थे। याद दिला दें कि बजरंग ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीता था। विनेश की जीत के बाद बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,

'देश की बेटी विनेश फोगाट को जीत की बहुत बहुत बधाई। यह लड़ाई सिर्फ एक जुलाना सीट की नहीं थी, सिर्फ 3-4 और प्रत्याशियों के साथ नहीं थी, सिर्फ पार्टियों की लड़ाई नहीं थी। यह लड़ाई देश की सबसे मजबूत दमनकारी शक्तियों के खिलाफ थी और विनेश इसमें विजेता रहीं। बहुत- बहुत बधाई हो।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications