आमिर खान की नई फिल्म दंगल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और साथ ही जो लोग इसे देख रहे हैं, वो काफी सराहना भी कर रहे हैं। इतनी तारीफ के बावजूद फिल्म की एक घटना को लेकर निर्माताओं को कानूनी दांव-पेंच का सामना करना पड़ सकता है। रेसलिंग कोच पीआर सोंढी अपने किरदार को गलत तरीके से दिखाए जाने के कारण फिल्म निर्माताओं के खिलाफ कानून का सहारा ले सकते हैं। फिल्म में सोंढी के किरदार को पीआर कदम के तौर पर दिखाया गया है। अभिनेता गिरीश कुलकर्णी ने ये किरदार निभाया है। स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत करते हुए सोंढी ने कहा," मुझे पता है कि महावीर फोगाट ने ये चीज़ें दंगल के निर्माताओं को नहीं कही होंगी। मैंने फिल्म नहीं देखी है लेकिन मेरे छात्रों द्वारा जो मुझे बताया गया, वो मुझे गलत लगा क्योंकि वो चीज़ें मैंने नहीं की है। पहली बात तो कुल मिलाकर 5 कोच थे, जिसमें से एक कोच जॉर्जिया के भी थे। तो सिर्फ मुझे ही क्यों दिखाया गया? "दूसरी चीज़ दरवाज़ा बंद करने वाली घटना? सिर्फ चीज़ों को मजेदार बनाने के लिए आप मुझे बदनाम नहीं कर सकते हैं। मुझे पता है कि फिल्म में मेरा नाम इस्तेमाल नहीं किया गया है लेकिन इशारा मेरी तरफ ही है।" सोंढी ने आगे कहा," पिछले दोदशक से मैं भारत सरकार और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के लिए काम कर रहा हूँ। मैं आमिर खान से लुधियाना में मिला था लेकिन उन्होंने फिल्म के आखिर में होने वाली इन चीज़ों के बारे में नहीं बताया। अगर चीज़ें मुझसे पूछी गई, तो फिर उसे गलत तरीके से क्यों दिखाया गया? अगर आप गीता से भी पूछेंगे तो वो इस चीज़ का समर्थन नहीं करेगी। यहाँ तक कि महावीर फोगाट ने भी कभी टूर्नामेंटों के दौरान कोच के काम में दखलअंदाज़ी नहीं की। लेकिन फिल्म में इसे अलग तरीके से दिखाया गया है।" सोंढी ने ये भी कहा कि फिल्म को मसालेदार बनाने के लिए अगर आप तथ्यों से खिलवाड़ कर रहे हैं तो इससे मेरे सम्मान को नुकसान पहुँच रहा है। मैं फिल्म देखूंगा और उसके बाद ये फैसला लूँगा कि मुझे कानूनी कार्रवाई करनी है या नहीं? गौरतलब है कि फिल्म में पीआर कदम का किरदार ही एकमात्र ऐसा किरदार है जो खलनायक के तौर पर दिखाया गया है। अगर सोंढी फिल्म के ऊपर कानूनी कार्रवाई करते हैं तो ये फिल्म की प्रतिष्ठा के लिए अच्छा नहीं होगा।