Paris Olympics Youngest and Oldest Athletes : पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज हो गया है। सबसे पहले फुटबॉल का इवेंट खेला गया। इसके बाद हर दिन कई सारे इवेंट्स का आयोजन होगा। उद्घाटन समारोह 26 जुलाई को होगा। ओलंपिक एक ऐसा इवेंट है जिसमें दुनिया भर के एथलीट्स हिस्सा लेते हैं और छोटे से लेकर बड़े हर उम्र के खिलाड़ी इसमें अपना दमखम दिखाते हैं। इस बार भी पेरिस ओलंपिक में भी कई आयु वर्ग के एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं।
हम आपको बताते हैं कि पेरिस ओलंपिक में सबसे कम और सबसे ज्यादा उम्र के एथलीट कौन हैं। भारत की तरफ से कौन सी खिलाड़ी सबसे कम उम्र में ओलंपिक में हिस्सा ले रही है।
पेरिस ओलंपिक की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी
चीन की स्केटबोर्डिंग खिलाड़ी झेंग हाओहाओ पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं। वो मात्र 11 साल और 11 महीने की उम्र में ओलंपिक में हिस्सा ले रही हैं। झेंग हाओहाओ अब तक के सबसे युवा ओलंपियन रहे यूनान के जिम्नास्ट दिमित्रोस लाउंडरास से सिर्फ एक साल बड़ी हैं। दिमित्रोस ने 1896 के ओलंपिक में 10 साल 218 दिन की उम्र में हिस्सा लिया था और वो अब तक के सबसे युवा ओलंपियन हैं।
भारत की तरफ से सबसे कम उम्र की ओलंपिक खिलाड़ी
इस बार भारत की तरफ से ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली सबसे कम उम्र की एथलीट धिनिधि देसिंघू है। वो स्विमिंग में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करेंगी और उनकी उम्र अभी सिर्फ 14 साल और 2 महीने की है। बेंगलुरु की रहने वाली धिनिधि देसिंघू क्लास 9 की छात्रा हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी कोटा के जरिए ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।
पेरिस ओलंपिक की सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
कनाडा की जिल इरविंग 61 साल की उम्र में ओलंपिक में खेलेंगी। वो कनाडा की घुड़सवारी टीम का हिस्सा हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की मेरी हान्ना भी इस लिस्ट में हैं। वो 69 साल की हैं और अभी तक 6 ओलंपिक खेल चुकी हैं लेकिन वो रिजर्व टीम का हिस्सा हैं। इसी वजह से उन्हें शायद खेलने का मौका ना मिले। ओलंपिक इतिहास में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी स्वीडन के निशानेबाज आस्कर स्वान थे, जिन्होंने 72 साल की उम्र में खेला था। इसके अलावा चिली की टेबल टेनिस प्लेयर झीइंग जेंग 58 साल की उम्र में अपना ओलंपिक डेब्यू करेंगी।
भारत की तरफ से सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
भारत की तरफ से पेरिस ओलंपिक में रोहन बोपन्ना सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे। वो 44 साल की उम्र में मिक्स्ड डबल्स में भारतीय चुनौती पेश करेंगे। यह उनका तीसरा ओलंपिक होगा।