#1 सीएम पंक - आमिर खान
Ad
Ad
आमिर खान के फैंस भी काफी ज्यादा हैं। उन्होंने अबतक कई शानदार फ़िल्में दी हैं जिन्होंने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के बाकी देशों में भी शानदार कलेक्शन किया है।
सीएम पंक और आमिर खान में एक चीज़ सबसे ज्यादा समान है - दोनों ही काफी मेहनत करते हैं और अपनी बात पर टिके रहते हैं। इसके अलावा दोनों की ही माइक स्किल्स कमाल की है। फर्क सिर्फ इतना सा है कि आमिर इस कला का प्रदर्शन फिल्मों में करते हैं और पंक रेसलिंग इवेंट्स में।
द कल्ट ऑफ़ पर्सनालिटी का थीम सांग (जिसका नाम उनका ये निकनेम ही है) आमिर पर कई वजहों से अच्छा लगेगा। सुनने में ये गाना काफी अच्छा है और एक साथ कई चीज़ों को दर्शाता भी है।
Edited by Mayank Mehta