Rio Olympics 2016, India, Badminton : ज्वाला/अश्विनी का ओलंपिक्स सफर थमा

भारत की महिला डबल्स बैडमिंटन टीम ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा का रियो ओलंपिक्स में सफर नीदरलैंड्स की जोड़ी से हारकर समाप्त हो गया है। डच टीम की सेलेना पिएक और एफ्फे मस्केंस की जोड़ी ने ज्वाला/अश्विनी को तीन सेटों तक चले मैच में 21-16, 16-21 और 21-17 से मात दी। भारतीय जोड़ी की यह लगातार दूसरी हार रही। गुरुवार को पहले मैच में उसे जापानी जोड़ी से सीधे सेटों में 15-21, 10-21 से शिकस्त झेलना पड़ी थी। अब ज्वाला और अश्विनी की जोड़ी को एक मैच और खेलना है, जो महज औपचारिकता भर बचा है। भारतीय जोड़ी ने जोरदार शुरुआत के बाद अचानक लय गंवा दी। एक समय ज्वाला और अश्विनी ने पहले सेट में तीन अंक की बढ़त ले ली थी, लेकिन फिर दोनों के बीच तालमेल की कमी हुई जिसका विरोधी टीम ने भरपूर फायदा उठाया। भारतीय जोड़ी ने इसके चलते पहले सेट में 16-21 से शिकस्त झेली। दूसरे सेट में यह कमी दूर होती हुई दिखी, ज्वाला/अश्विनी ने पहले सेट से बेहतर प्रदर्शन किया। दोनों के बीच पर्याप्त तालमेल होने के कारण डच खिलाड़ियों को शॉट खेलने के मौके नहीं मिले। ज्वाला ने तब ड्रॉप शॉट और शानदार क्रॉस कोर्ट शॉट खेलकर सबका दिल जीता। अश्विनी ने भी सर्विस और बैक कोर्ट पर शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी मदद से भारत ने यह सेट 21-16 से अपने नाम किया। दूसरे सेट में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा था कि ज्वाला और अश्विनी यह मैच जीतकर ओलंपिक्स में पदक जीतने की उम्मीदों को जीवित रखेंगी, लेकिन उनसे बड़ी चूक हुई। ज्वाला और अश्विनी ने छोटी-छोटी गलतियां की, जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा। निर्णायक सेट में भारतीय जोड़ी ने जोरदार स्मैश नहीं लगाए। अहम मौकों पर ड्रॉप शॉट गंवाना भी ज्वाला/अश्विनी को महंगा पड़ा।


भारतीय जोड़ी ने यह सेट 16-21, 21-16, 17-21 से गंवाया , उसके आगे के राउंड में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं

नीदरलैंड्स ने लगातार दो अंक लेकर रोमांचक सेट में 21-17 से सफलता हासिल की


ज्वाला ने जोरदार स्मैश मारा, मैच में भारतीय चुनौती अब भी बरकरार


सेलेना से हुई बड़ी गलती और भारत को अंक मिला...सेलेना ने नेट पर मारा शॉट


अश्विनी ने स्मैश मारा, जिसका पलटवार आया, फिर ज्वाला ने नेट के पास से एक और जोरदार शॉट जमाकर स्कोर 14-16 किया


ज्वाला ने नेट के पास खड़े होकर लगातार 4 स्मैश मारे और भारत को एक अंक दिलाया


ज्वाला को मस्केंस ने निशाना बनाकर अंक हासिल किया


भारत अभी स्कोर में 10-14 से पीछे


बहुत ही शानदार अंक, भारत से दो बार चूक हुई, लेकिन अश्विनी पोनप्पा ने गलतियों पर अच्छे से पर्दा डाला और भारत के पक्ष में अंक दिलाया


ज्वाला ने आउटसाइड में शॉट गिराया और अब भारत 4 अंक से पिछड़ा


निर्णायक सेट के इंटरवल तक स्कोर में भारत 8-11 से पिछड़ रहा है

भारतीय जोड़ी अपनी लय खोती नजर आ रही है, बढ़त बनाने के बाद उसने अचानक तीन अंक लगातार गंवाए हैं...


मस्किंस का बहुत ही तेज स्मैश, जो ज्वाला के शरीर पर जाकर लगा.. स्कोर 8-8 से बराबर हुआ


लंबी रैली के बाद भारत के दमदार स्मैश नहीं मारने से हुई चूक, डच टीम ने बनाई एक अंक की बढ़त


अश्विनी पोनप्पा की सर्विस, ज्वाला के गलत जजमेंट के कारण भारत को गंवाना पड़ा अंक स्कोर 6-6 से बराबर


ज्वाला का शानदार स्मैश जिस पर निचे गिर गई एफ्फे, भारत ने 5-4 की बढ़त हासिल की


मस्केंस का जबर्दस्त प्रहार, अश्विनी इसे रोकने में पूरी तरह नाकाम, स्कोर अब 4-4 से बराबर हुआ


अश्विनी ने शानदार सर्विस से एक अंक लिया और फिर अगले अंक में ज्वाला ने जबर्दस्त टाइमिंग करते हुए अंक हासिल किया, भारत 4-2 से आगे


ज्वाला का शानदार क्रॉस कोर्ट फ्लैट शॉट, भारत ने स्कोर 2-2 से बराबर किया


एक और मैच में लंबी रैली देखने को मिल रही है, जिसमें भारत ने कड़ी मेहनत के बाद सफलता हासिल की, भारत 1-2 से पीछे


तीसरे सेट का पहले दो अंक नीदरलैंड्स ने हासिल किए


खुशखबरी!! भारतीय जोड़ी ने दूसरा सेट 21-16 से जीता... निर्णायक सेट बस कुछ ही देर में शुरू होगा

डच खिलाड़ी मस्केंस का सर्विस फाल्ट और भारत मैच जीतने के करीब


एक और लंबी रैली, इस बार अश्विनी ने दमदार शॉट खेलकर भारत की बढ़त 4 अंको की कर दी


ज्वाला गुट्टा की सर्विस पर लंबी रैली चली, जिसमें फायदा भारत को मिला, ज्वाला ने ड्रॉप शॉट के साथ इस अंक को अपने पक्ष में किया


अश्विनी का जोरदार स्मैश और भारत ने स्कोर 16-14 से अपने पक्ष में किया


बहुत ही बड़ी चूक, ज्वाला और अश्विनी एक-साथ जाकर स्मैश मारने गई, गड़बड़ी के चलते विरोधी टीम को फायदा मिला


ज्वाला की शोर्ट सर्विस के बाद लंबी रैली चली और फिर अश्विनी पोनप्पा का सीधा स्मैश निर्णायक रहा, भारत अब 15-12 से आगे


ज्वाला का सर्विस पर शानदार रिप्लाई, जिसका विरोधियों के पास कोई जवाब नहीं, भारत के पक्ष में स्कोर 13-11


दूसरे सेट में भारतीय जोड़ी अच्छी प्रतिस्पर्धा दिखा रही थी, लेकिन इंटरवल के बाद उसके तालमेल में फिर कमी नजर आने लगी


अश्विनी पोनप्पा की शानदार शोर्ट सर्विस और भारत को नेट अंक मिला


दूसरे सेट के इंटरवल तक भारत ने 11-8 की बढ़त बनाई

ज्वाला का जोरदार क्रॉस कोर्ट स्मैश और भारत ने दो अंक की महत्वपूर्ण बढ़त बनाई और दूसरे सेट के इंटरवल तक भारत 11-8 से आगे


ज्वाला ने पहला अंक ड्रॉप शॉट की बदौलत लिया, लेकिन अगला उसी शॉट को खेलने के प्रयास में गंवाया स्कोर 8-8 से बराबर हुआ


अश्विनी पोनप्पा का ख़राब शॉट, सीधे नेट पर जाकर लगा और स्कोर 7-7 से बराबर हुआ


दानिश खिलाड़ी का जबर्दस्त प्रहार, लंबी रैली चली, लेकिन अंत में डच टीम को मिली सफलता और स्कोर भारत के पक्ष में अब 7-6 से है


ज्वाला का शानदार ड्रॉप शॉट जो दानिश खिलाड़ी के समझ से बाहर हुआ, भारत ने अब 7-5 की बढ़त बनाई


दोनों टीमों के बीच लंबी रैली चली, जिसमें फायदा भारत को मिला और स्कोर 5-5 से बराबर हुआ


अश्विनी पोनप्पा की चतुराई भरी सर्विस के जाल में उलझी विरोधी टीम लगातार दो अंक लिए


नीदरलैंड्स के शटलर की चूक और स्कोर 2-2 से बराबर


दूसरे सेट का पहला अंक भारतीय जोड़ी ने हासिल किया


ज्वाला और अश्विनी जब कोर्ट में पीछे जा रही है तो उनके बीच काफी गैप हो रहा है, डच खिलाड़ियों ने पहले सेट में करीब 5 अंक इस कमजोरी का लाभ उठाकर हासिल किए


नीदरलैंड्स ने पहला सेट 21-16 से जीता

भारतीय जोड़ी के बीच में बहुत गैप नजर आ रहा है, जिसका विरोधी टीम बाकायदा फायदा उठा रही है


अश्विनी का शानदार स्मैश और भारत सिर्फ तीन अंक पीछे,


ज्वाला ने शानदार क्रॉस कोर्ट शॉट खेला, लेकिन डच खिलाड़ी का दमदार फ्लैट जवाब दिया, स्कोर : भारत - 13, नीदरलैंड्स - 16


नीदरलैंड्स ने लगातार दो अंक लिए और बढ़त 5 की,


नीदरलैंड्स ने खाली जगह तलाशकर शॉट मारा, भारतीय जोड़ी के खिलाफ यह निराशाजनक अंक


भारत अभी 8-14 से पीछे अच्छी रैली, लेकिन ज्वाला का ख़राब शॉट, शटल कोर्ट से बाहर गई


ज्वाला और अश्विनी मैच में अच्छे संतुलन के साथ खेलती हुई नजर आ रही हैं, ज्वाला ने ज्यादा स्मैश नहीं खेले हैं जो समझ से परे हैं


भारत पहले हाफ के इंटरवल तक 8-11 से पिछड़ा

अश्विनी पोनप्पा के जबर्दस्त स्मैश और ज्वाला के नेट पर शानदार खेल की बदौलत भारत ने लंबी रैली में अंक हासिल करते हुए स्कोर 8-10 से अपने पक्ष में किया


डच टीम ने एक बार फिर ज्वाला को निशाना बनाया और स्कोर में अंकों का अंतर कम करके 8-9 किया


ज्वाला की चतुराई भरी सर्विस, लेकिन लंबी रैली के बाद अंक नीदरलैंड्स के पक्ष में गया


ज्वाला ने शानदार ड्रॉप शॉट खेलकर भारत को एक अंक की बढ़त दिलाई


भारत ने तीन अंक की बढ़त बनाई लेकिन नीदरलैंड्स ने वापसी करते हुए स्कोर अब 6-7 कर लिया है


भारतीय जोड़ी में अच्छा तालमेल देखने को मिल रहा है, अश्विनी और ज्वाला पहले से ज्यादा अच्छा आज कोर्ट पर मूव कर रही हैं


भारत ने एक अंक की महत्वपूर्ण बढ़त बनाई और स्कोर 5-4 किया


ज्वाला का जोरदार प्रहार, जिसे रोकने में डच खिलाड़ी नेट पर मार बैठी


भारत ने स्कोर 3-3 से बराबर किया


शोर्ट सर्विस, डच खिलाड़ी ने जोरदार स्मैश जमाए और पहला अंक हासिल किया


भारत पहले सर्विस कर रहा है, ज्वाला गुट्टा के हाथ में शटल


अब टॉस होने जा रहा है... खिलाड़ियों ने कोर्ट पर काफी चहल-पहल की है


खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं


ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा सफेद पोशाक में है, जबकि नीदरलैंड्स की जोड़ी काली पोशाक में कोर्ट पर आई है


अब भारतीय जोड़ी जल्द ही कोर्ट पर आने वाली है, आपको याद हो कि आज ज्वाला/अश्विनी को हर हाल में मैच जीतना जरुरी है


आखिरी सेट बहुत रोमांचक रहा, जिसमें पोलैंड ने चीन को 21-19 से हराकर सबको चौंका दिया


चीन के सु चेन और मा जिन ने पहला सेट 21-13 से जीता, फिर पोलैंड के मेट्युसिआक रोबर्ट और ज़ेबा नाड़ेज़डा ने दूसरा सेट 21-9 से अपने नाम किया


फिलहाल चीन और पोलैंड के बीच मिक्स्ड डबल्स का बहुत ही रोमांचक मैच खेला जा रहा है


बस कुछ ही देर में भारतीय जोड़ी का मुकाबला शुरू होने वाला है, आप जुड़े रहिए


गुट्टा और पोनप्पा को अपने अनुभव का आज पूरा लाभ उठाना होगा


भारतीय प्रशंसकों के लिए एक निराशाजनक खबर, अतानु दास आर्चरी व्यक्तिगत स्पर्धा से बाहर हो गए हैं


भारतीय जोड़ी के लिए यह मैच हर हाल में जीतना जरुरी है, ज्वाला और अश्विनी पर दबाव जरुर होगा


भारतीय महिला जोड़ी के लिए पहला मैच काफी निराशाजनक रहा, लेकिन वह आज का मैच जीतकर आगे के राउंड में पहुंच सकती हैं


पोनप्पा और गुट्टा का मुकाबला 11वीं रैंक वाली एफ्फे मस्केंस और सेलेना पिएक की जोड़ी से होने वाला है


नमस्कार, बैडमिंटन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। आज ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी नीदरलैंड्स की सेलेना पिएक व एफ्फे मस्केंस की जोड़ी से महिला डबल्स का मुकाबला खेलने जा रही हैं। मैच के हर अंक और रोचक जानकारी के लिए आप स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बने रहिए :


रियो ओलंपिक्स 2016 में भारत के लिए बैडमिंटन में आज बड़ा दिन है क्योंकि ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा महिला डबल्स स्पर्धा में नीदरलैंड्स की सेलेना पिएक व एफ्फे मस्केंस की जोड़ी से भिड़ेंगी। भारतीय जोड़ी के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण मैच है क्योंकि वह गुरुवार को अपने पहले मैच में जापान से सीधे सेटों में हार चुकी हैं। अयाका ताकाहाशी/मितासु मत्सुटोमो ने गुट्टा और पोनप्पा को 21-15, 21-10 से हराया था। भारतीय जोड़ी ने शीर्ष वरीय जोड़ी को पहले सेट में कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन दूसरे सेट में जापानी टीम पूरी तरह हावी नजर आई। गुट्टा और पोनप्पा आज का मैच जीतकर अपना विश्वास बढ़ाना चाहेंगी। गुरुवार को मिली हार से भारतीय जोड़ी को कई सकारात्मक चीजें सीखने को मिल सकती हैं। जापानी जोड़ी ने गुट्टा को निशाना बनाया, यह जानते हुए कि उनमें मुड़ने की ज्यादा क्षमता नहीं है। अगर ज्वाला अपनी इस कमी को दूर करती हैं तो उन्हें काफी फायदा मिल सकता है। भारतीय जोड़ी के लिए एक और अच्छी बात यह है कि उन्होंने 2015 कनाडा ओपन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड टूर्नामेंट के नीदरलैंड्स की जोड़ी को हराकर खिताब जीता था। अगर भारतीय जोड़ी शुक्रवार को यह प्रदर्शन दोहराने में कामयाब रही तो उनसे रियो ओलंपिक्स में पदक की उम्मीद की जा सकती है। पढ़िए मैच रिपोर्ट : शीर्ष वरीय जापानी जोड़ी से सीधे सेटों में हारी ज्वाला/पोनप्पा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications