भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की फैन लिस्ट में एक और पूर्व खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है। इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने कहा कि भारतीय कप्तान 'अलग ग्रह पर' हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वेबसाइट ने फ्लिंटॉफ के हवाले से कहा, 'वह (कोहली) अपने रंग में रंगे हुए हैं। आप चार मुख्य कप्तानों को देखिए, स्टीव स्मिथ, केन विलियम्सन, जो रूट और विराट कोहली। ये सभी काफी अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन विराट इन सबसे ऊपर हैं। आप उन्हें खेलते हुए देखिए और जो एक चीज उनके बारे में प्रभावशाली है वह ये है कि टेस्ट क्रिकेट में उनके पास हर तरह के शॉट हैं, लेकिन वह धैर्य से खेलते हैं। वह अपने रनों के लिए मेहनत करते हैं और फिर खेल के छोटे प्रारूप में वह सिर्फ बाउंड्री लगाते हैं और वह भी बिना जोखिम उठाए। वह पूरी तरह नियंत्रण में रहते हैं। जिन अन्य तीन का मैंने जिक्र किया वे काफी अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन कोहली दूसरे ग्रह पर हैं।' इंग्लैंड में कोहली ने 2010 में जो अपनी एकमात्र टेस्ट सीरीज खेली थी, उसमें उन्हें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने चार बार आउट किया था। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज दस पारियों में से किसी में भी अर्धशतक नहीं जड़ सका था। फ्लिंटॉफ ने हालांकि कहा कि भारत अगली बार जब इंग्लैंड का दौरा करेगा तो कोहली अपने आलोचकों को शांत कर देंगे, जिन्हें लगता है कि वह तेज गेंदबाजी की अनुकूल पिचों पर नहीं खेल सकते। बकौल फ्लिंटॉफ, 'मुझे हताशा होती है जब सभी कहते हैं कि उन्होंने सिर्फ भारत में ऐसा किया है, उनके इंग्लैंड आने का इंतजार कीजिए। यह बकवास है, वह अच्छे खिलाड़ी हैं। जब वह इंग्लैंड जाएंगे तो गेंद मूव करेगी और वह इसके अनुसार अपने खेल से सामंजस्य बैठा लेंगे। मैं उन्हें गेंदबाजी करना पसंद करता, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे उनकी कमजोरी नहीं पता।' बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने अब तक पांच पारियों में केवल 46 रन बनाए है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भी कोहली का फ्लॉप प्रदर्शन जारी रहा और वह केवल 6 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर को विश्वास है कि कोहली की बल्लेबाजी अच्छी है और वह जल्द ही दमदार वापसी करेंगे।