साउथ अफ्रीका के युवा गेंदबाज की IPL के पहले मैच में हुई जमकर पिटाई, डेल स्टेन का बड़ा बयान आया सामने

क्वेना मफाका ने काफी रन दे दिए (Photo Credit - IPLT20)
क्वेना मफाका ने काफी रन दे दिए (Photo Credit - IPLT20)

साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) के लिए उनके आईपीएल (IPL) करियर का आगाज अच्छा नहीं रहा। उन्हें अपने पहले ही मैच में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और उनकी जमकर पिटाई हुई। इसको लेकर साउथ अफ्रीका के ही महान तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि क्वेना मफाका मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं, जिसमें कई बेहतरीन लोग मौजूद हैं। ऐसे में उनके ऊपर इस एक मैच का असर नहीं पड़ने वाला है और वो आगे जबरदस्त वापसी करेंगे।

क्वेना मफाका की अगर बात करें तो उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन करके काफी सुर्खियां बटोरी थी। मफाका ने टूर्नामेंट के दौरान तीन बार पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। मफाका ने 6 मैचों में 9.71 की औसत से 21 विकेट हासिल किये थे। इसी वजह से जब दिलशान मदुशंका इंजरी की वजह से आईपीएल 2024 से बाहर हो गए तब मुंबई इंडियंस ने क्वेना मफाका को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया।

क्वेना मफाका को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में अपने आईपीएल डेब्यू का मौका मिला लेकिन उनका प्रदर्शन इस मैच में काफी खराब रहा। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 66 रन दे दिए। उनके खिलाफ काफी चौके-छक्के लगे और वो एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए।

क्वेना मफाका को लेकर डेल स्टेन की प्रतिक्रिया

हालांकि डेल स्टेन ने क्वेना मफाका का बचाव किया है और कहा है कि महज 17 साल की उम्र में आईपीएल में खेलना बड़ी बात है और यहां से वो आगे ही जाएंगे। डेल स्टेन ने कहा,

आज जब मैं सुबह जगा तो क्वेना मफाका के लिए मुझे बुरा लग रहा था लेकिन मुझे पता है कि मुंबई इंडियंस में उनके आस-पास कई बेहतरीन लोग मौजूद हैं और वो इसी वजह से बेहतर स्थिति में होंगे। भले ही रिजल्ट कैसा भी रहा हो लेकिन उनका पहला आईपीएल एक्सपीरियंस सबसे बेहतरीन क्रिकेट एक्सपीरियंस होना चाहिए। अभी उनकी उम्र सिर्फ 17 साल ही है और यहां से वो आगे ही जाएंगे।

Quick Links