अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महिला दिवस के मौके पर बुधवार को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को 2017 महिला क्रिकेट विश्व कप का ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया। महिला विश्व कप 24 जून 2017 से इंग्लैंड एंड वेल्स में 8 देशों के बीच खेला जाएगा। 21 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में 5 विभिन्न स्थानों पर कुल 28 मैच खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स पर खेला जाएगा। छह विश्व कप में हिस्सा लेने वाले सचिन तेंदुलकर ने टूर्नामेंट को शानदार पल, बड़ा मौका और क्रिकेटर के करियर की सबसे बड़ी चीज करार दिया। उन्होंने आगे कहा, 'किसी भी खेल में महिलाओं की हिस्सेदारी महत्वपूर्ण हैं। मेरा मानना है कि हमेशा महिलाएं खेल के लिए और खेल महिलाओं के लिए होता है। इसलिए मैं उन्हें अपना समर्थन देने के लिए उत्सुक हूं और सलाह देना चाहता हूं कि वह प्रतिस्पर्धा का आनंद ले।' यह पूछने पर कि किस टीम का समर्थन करेंगे तो सचिन तेंदुलकर ने मुस्कुराते हुए कहा, 'टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी टीमें प्रतिस्पर्धी हैं, लेकिन मेरा दिल भारत के साथ है। भारतीय टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनसे मैं पहले मिल चुका हूं। झूलन गोस्वामी, मिताली राज ऐसी खिलाड़ी हैं, जिनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद है।' यह भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर ने किया खुलासा, इस वजह से 2013 में क्रिकेट से लिया था संन्यास विश्व कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पहले दिन मेजबान टीम के खिलाफ करेगी। इसके बाद 2 जुलाई को वह चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से डर्बी में मुकाबला खेलेगी। पुरुष और महिला क्रिकेट की तुलना के सवाल पर महान बल्लेबाज ने स्पष्ट करते हुए कहा, 'तुलना नहीं करना' और साथ ही कहा, 'अधिक महत्वपूर्ण है कि तुलना क्षमता में हो जब मैदान में उतरकर खिलाड़ी बिना किसी धारणा और तुलना के अपने प्रदर्शन को अभिव्यक्त करे।' क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन ने साथ ही कहा, 'एक सच्चा क्रिकेट प्रशंसक पुरुष और महिला दोनों का क्रिकेट देखता है क्योंकि महिलाओं में भी काफी शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं।' महिला विश्व कप का कार्यक्रम इस प्रकार है :