एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। भारत और बांग्लादेश के बीच 9 फरवरी से हैदराबाद में टेस्ट मैच खेला जाएगा। बांग्लादेश क्रिकेट के लिए यह ऐतिहासिक पल होगा क्योंकि वह पहली बार भारत में आधिकारिक टेस्ट मैच खेलेगा। विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किये गए हैं। हाल ही में भारतीय टीम अपने खिलाड़ियों की चोटों से परेशान रही, जिसे देखते हुए रिज़र्व ओपनर के रूप में तमिलनाडु के बल्लेबाज अभिनव मुकुंद को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं शामिल किये गए अजिंक्य रहाणे टेस्ट मैच में उप-कप्तान की भूमिका में दोबारा नजर आएंगे। टीम में जयंत यादव, चेतेश्वर पुजारा, पार्थिव पटेल और ऋद्धिमान साहा को भी जगह मिली है। भारतीय टीम में विकेटकीपर के रूप में पार्थिव पटेल और ऋद्धिमान साहा के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। पटेल ने जहां साहा के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ले से प्रभावी प्रदर्शन किया तो वहीं चोट से वापसी करने के बाद साहा ने रेस्ट ऑफ़ इंडिया की तरफ से गुजरात के खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। साहा ने नाबाद 203 रन की पारी खेलकर रेस्ट ऑफ़ इंडिया को ईरानी ट्रॉफी का विजेता बनाया था। पिछले सप्ताह, प्रसाद ने कहा था कि विकेटकीपर के रूप में भारतीय टीम की प्राथमिकता ऋद्धिमान साहा ही हैं जो कि चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं। बंगाल के विकेटकीपर के अलावा पार्थिव पटेल को बैकअप विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट में चोट की वजह से बाहर हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी फिट नहीं हैं और चयनकर्ता उनकी वापसी में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते। इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में तिहरा शतक ज़माने वाले करुण नायर को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में जगह मिलना मुश्किल है क्योंकि रहाणे की वापसी हुई है। अश्विन और जडेजा को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में आराम दिया गया था और अब यह जोड़ी बांग्लादेशी बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए तरोताजा होकर मैदान पर लौटेगी। मुरली विजय, जयंत यादव और उमेश यादव को भी टीम में मौका दिया गया है। विजय कंधे की तो जयंत हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं। उमेश को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल नहीं किया गया था और टेस्ट सीरीज में अब उनकी वापसी हुई है। बांग्लादेश के खिलाफ उम्मीद थी कि चयनकर्ता शाहबाज़ नदीम, ऋषभ पंत और कुलदीप यादव को घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन का तोहफा देंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी चार मैचों की टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए मजबूत भारतीय टीम की घोषणा की गई है। आज, चयनकर्ताओं की बैठक देरी से शुरू हुई क्योंकि बीसीसीआई के संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी को बैठक में शामिल होने से रोका गया जबकि सीईओ राहुल जोहरी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग द्वारा मुंबई से अपनी भूमिका अदा की। बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए घोषित भारतीय टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, करुण नायर, हार्दिक पांड्या, इशांत शर्मा,अमित मिश्रा और अभिनव मुकुंद।