IPL 2024 में कल किसका मैच है?

(Photo Courtesy: IPL)
(Photo Courtesy: IPL)

IPL 2024 के 10वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपने होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) का सामना करेगी। लीग में जबरदस्त प्रतिद्वंदिता रखने वाली इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच अभी तक 32 मैच खेले गये हैं, जिसमें केकेआर ने 18 मुकाबलों में बाजी मारी है, जबकि आरसीबी ने 14 मुकाबले अपने नाम किये हैं। आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच 2 मैच खेले गये थे और दोनों मैच केकेआर ने जीते थे।

फाफ डू प्लेसी की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम ने मौजूदा सीजन में अभी तक दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे एक में जीत और एक में हार मिली है। पिछले मुकाबले में टीम ने पंजाब किंग्स को हराया था और उसमें विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला था, जो एक अच्छी खबर है। हालाँकि, आरसीबी ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन से भी धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

दूसरी तरफ, कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक एक ही मुकाबला खेला है, जिसमें उसने सनराइज़र्स हैदराबाद को 4 रन से हराया था। हालाँकि, उस मुकाबले में श्रेयस अय्यर और नितीश राणा फ्लॉप रहे थे। ऐसे में उनसे रनों की उम्मीद होगी। वहीं, गेंदबाजी में टीम मिचेल स्टार्क से बेहतर प्रदर्शन देखना चाहेगी, जो पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे।

IPL 2024 के 10वें मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

Photo Courtesy : IPL Website
Photo Courtesy : IPL Website

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, वी विजयकुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, लोकी फर्ग्यूसन, टॉम करन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान

कोलकाता नाइटराइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, सुनील नारेन, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, अंगक्रिश रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, अल्लाह गजनफर, साकिब हुसैन, दुश्मंथा चमीरा, फिल साल्ट

Quick Links