पाकिस्तान की टीम मार्च के अंत में वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने वाली है। इस दौरे पर पाकिस्तान को दो टी20, तीन एकदिवसीय और तीन टेस्ट मैच खेलने थे। 31 मार्च से टी20 सीरीज, 7 अप्रैल से एकदिवसीय सीरीज और 22 अप्रैल से टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली थी, लेकिन अब इस दौरे के मैचों की शुरुआत 26 मार्च से ही होगी और दो टी20 मैचों की सीरीज को 4 मैचों का कर दिया गया है। अब पहला टी20 26 मार्च बारबाडोस में, दूसरा 30 मार्च को पोर्ट ऑफ़ स्पेन में और फिर तीसरा टी20 1 अप्रैल को और चौथा टी20 भी पोर्ट ऑफ़ स्पेन में ही खेला जाएगा। एकदिवसीय सीरीज के मैच 7,9 और 11 अप्रैल को प्रोविडेंस, गयाना में खेले जाएँगे। टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान की टीम तीन दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलेगी। टेस्ट सीरीज के मैच जमैका, बारबाडोस और डॉमिनिका में खेल जाएँगे। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की कोशिश थी कि शुरूआती दो टी20 फ्लोरिडा में 25 और 26 मार्च करवाए जाएं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ियों को इतने कम समय में वीजा मिलने में परेशानी होने को देखते हुए ऐसा नहीं हो सका। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट ऑपरेशन मैनेजर ने कहा," टी20 क्रिकेट काफी रोमांचक होता है और हम दर्शकों को ज्यादा से ज्यादा मैच देखने का मौका देना चाहते हैं। बारबाडोस और त्रिनिदाद के फैन्स ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर टीम का समर्थन करें।" आईसीसी की दो पूर्ण सदस्य देशों के बीच इससे पहले सिर्फ एक बार 4 मैचों की टी20 की सीरीज खेली गई है। 2016 में बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे की टीमों के बीच ये सीरीज खेली गई थी। हालांकि एसोसिएट टीमों के बीच 4 मैचों की सीरीज खेली जा चुकी है। वेस्टइंडीज फ़िलहाल तीन एकदिवसीय मैचों के लिए इंग्लैंड की मेजबानी कर रही है। इंग्लैंड की टीम अभी इस सीरीज में 1-0 से आगे है और वेस्टइंडीज दूसरे एकदिवसीय में जीत हासिल कर सीरीज में वापसी करना चाहेगी। दूसरी तरफ पाकिस्तान के खिलाड़ी अभी पाकिस्तान सुपर लीग में व्यस्त हैं और उसके बाद फिर वो कैरिबियाई दौरे की तैयारी में लगेंगे।