भारत की टीम ने मैच में एक समय 1-0 और 2-1 की बढ़त बना ली थी लेकिन स्कॉट टपर के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत कनाडा ने दोनों बार मुकाबले को बराबरी पर ला दिया। भारत अगर यहाँ जीत जाती तो वो ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहती लेकिन अब अर्जेंटीना की आयरलैंड के ऊपर जीत उन्हें चौथे स्थान पर पहुंचा सकती है। वहीँ अगर आयरलैंड ने उलटफेर करके अर्जेंटीना को हरा दिया तो फिर भारतीय टीम तीसरे स्थान पर रह सकती है। हॉकी के क्वार्टरफाइनल मुकाबले 14 अगस्त को खेले जाएंगे। ग्रुप ए से बेल्जियम और ग्रुप बी से फ़िलहाल नीदरलैंड्स टॉप पर हैं। कनाडा ने भारत को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया है और भारतीय टीम यहाँ काफी निराश होगी मैच आखिरी मिनट में और भारत यहाँ हमले में, क्या यहाँ मैच जीतने वाला गोल होगा?
मैच में अब सिर्फ पांच मिनट का समय बाकी और यहाँ भारत को जीत की कोशिश करनी होगी, अगर ये मैच ड्रॉ रहा और अर्जेंटीना अपने मैच में आयरलैंड को हरा देती है तो भारत अपने ग्रुप में चौथे स्थान पर रहगी और क्वार्टरफाइनल में उनका सामना बेल्जियम से होगा
गोल 52वें मिनट में कनाडा का
चौथे क्वार्टर में कनाडा ने एक बार फिर मैच में वापसी की है और एक बार फिर स्कॉट टपर ने गोल करके स्कोर 2-2 कर दिया है
तीसरे क्वार्टर का खेल समाप्त और मैच में अब सिर्फ 15 मिनट बाकी, क्या भारतीय टीम अपने 2-1 की बढ़त को बरकरार रखेगी?
गोल 41वें मिनट में भारत का
रघुनाथ का बेहतरीन पास और रमनदीप ने गेंद को गोल की तरफ मोड़ दिया, रमनदीप सिंह का रियो में पहला गोल और भारत अब 2-1 से आगे तीसरे क्वार्टर में अब पांच मिनट से कम का समय बचा है और अभी मुकाबला 1-1 की बराबरी पर
36वें मिनट में कनाडा का एक और गोल और रेफरी ने इसे नकारा, वीडियो रेफेरल और ये गोल नहीं माना गया, गेंद स्टिक से लगकर नहीं गई थी
गोल 33वें मिनट में कनाडा का
कनाडा ने यहाँ तुरंत जवाबी हमला किया और स्कॉट टपर ने मुकाबले को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है, कनाडा ने भारत की बढ़त को ज्यादा देर तक नहीं रहने दिया गोल 33वें मिनट में भारत का तीसरे क्वार्टर के तीसरे मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और आकाशदीप ने यहाँ भारत को 1-0 से आगे कर दिया, आख़िरकार इस मुकाबले में भारत का खाता खुला
भारतीय टीम ने हालाँकि गोल के मौके बनाये लेकिन कनाडा की टीम ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया है। वैसे इक्के-दुक्के मौके पर कनाडा ने भी हमला किया लेकिन उन्हें भी गोल करने का मौका नहीं मिला है। भारत दूसरे हाफ में गोल करके ग्रुप में अपनी स्थिति को सुधारना चाहेगी और क्वार्टरफाइनल के लिए एक बेहतर तैयारी की कोशिश करेगी। बने रहिये हमारे साथ दूसरे हाफ के पल-पल के खबर के लिए।
पहला हाफ समाप्त और भारत और कनाडा के बीच ये मुकाबला अभी भी 0-0 की बराबरी पर
27वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला है और भारत एक बार फिर गोल करने में असफल
हाफ टाइम होने में अब सिर्फ चार मिनट का समय बाकी और कनाडा की यहाँ तारीफ़ करनी होगी कि उन्होंने भारत को एक भी गोल नहीं करने दिया है
24वें मिनट में निक्किन यहाँ गोल करने से चूके, कनाडा अभी भी इस मैच को 0-0 पर रखने में कामयाब
मैच में 22 मिनट से ज्यादा का खेल हो चुका है और अब भारतीय टीम के ऊपर गोल करने का दबाव होगा
दूसरे क्वार्टर में भी 5 मिनट से ज्यादा का खेल हो चुका है और कनाडा यहाँ भारत को गोल करने का मौका नहीं दे रही है, हालाँकि कनाडा के हमलों को भी भारतीय डिफेन्स अच्छे से बचा रही है
18वें मिनट में भारत का हमला लेकिन कनाडा के गोलकीपर ने दो शानदार बचाव किये और भारतीय टीम बढ़त लेने में अबभी तक नाकाम
दूसरे क्वार्टर का खेल शुरू हो चुका है और भारत यहाँ गोल करने का प्रयास जरुर करेगी
पहले क्वार्टर के बाद दोनों टीमें गोल करने में नाकाम
14वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और यहाँ गोल का मौका गंवाया, कनाडा का जवाबी हमला और बहुत ही शानदार बचाव वहां पर भारत के द्वारा, स्कोर अभी भी 0-0 पहले क्वार्टर में अब पांच मिनट से भी कम का समय बचा है और कनाडा के डिफेन्स ने अभी तक भारतीय टीम को मौका नहीं दिया है
पहले क्वार्टर में आधे से ज्यादा समय का खेल हो गया है और अभी तक भारतीय टीम गोल करने में कामयाब नहीं हुई है
मैच शुरू हो चुका है और भारत यहाँ एक बड़ी जीत की कोशिश करेगी
नमस्कार स्वागत है आपका स्पोर्ट्सकीड़ा लाइव अपडेट में और आज भारत का पुरुष हॉकी में कनाडा से सामना है। भारतीय टीम क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और आज का मैच जीतकर वो अपने तैयारियों को मजबूत करना चाहेगी। ग्रुप बी से कनाडा पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और आज वो सिर्फ अपने सम्मान के लिए खेल रही है। क्वार्टरफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया या स्पेन से हो सकता है। 2004 के बाद से भारत ने कनाडा के खिलाफ अपने सारे मैच जीते हैं और आज भी टीम उस क्रम को बरकरार रखना चाहेगी। आज का मैच जीतकर भारत अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर अंत करना चाहेगी। इस ग्रुप से नीदरलैंड्स और जर्मनी पहले दोनों स्थान पर हैं और भारत सिर्फ अर्जेंटीना से आगे जा सकता है। कुछ ही देर में मैच शुरू होने वाला है और हम आपके साथ हाज़िर हैं इस मैच के पल-पल का हाल लेकर।