बेंगलुरु में आज से शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहक्ले दिन ऑस्ट्रेलिया ने नाथन लायन की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से भारत को सिर्फ 189 रनों पर ऑल आउट कर दिया। पुणे टेस्ट में स्टीव ओ'कीफ के घातक गेंदबाजी को झेलने के बाद बेंगलुरु में पहले ही दिन भारतीय टीम को नाथन लायन की घूमती गेंदों का सामना करना पड़ा और उसमें सभी बल्लेबाज विफल रहे। सिर्फ केएल राहुल ही 90 रनों की पारी खेलकर टिके रहे और लायन ने 50 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किये। आइये नज़र डालते हैं पहले दिन बने सभी आंकड़ों पर: # नाथन लायन भारत में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले विदेशी गेंदबाज बन गए हैं, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लांस क्लूजनर (8/64) का रिकॉर्ड तोड़ा। भारत में लायन से बेहतर गेंदबाजी सिर्फ अनिल कुंबले (10/74), जस्सू पटेल (9/69), कपिल देव (9/83) और सुभाष गुप्ते (9/102) ने की है। टॉप 5 में आने के लिए लायन ने वीनू मांकड़ (8/52) का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके अलावा भारत में पहले ही दिन आठ विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने लायन, उन्होंने एंडी रॉबर्ट्स के 7 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ये टेस्ट क्रिकेट में छठी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। # नाथन लायन (58) ने भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अब सबसे ज्यादा विकेट ले लिए हैं। उन्होंने ब्रेट ली (53) का रिकॉर्ड तोड़ा। साथ ही भारत के खिलाफ एक पारी में लायन ने रिकॉर्ड तीसरी बार 7 या उससे ज्यादा विकेट लिए। # विराट कोहली की कप्तानी में लगातार 25वें टेस्ट में भारतीय टीम में बदलाव किया गया। # 40 सालों में पहली बार भारतीय टीम घरेलू मैदानों पर लगातार तीन पारी में 200 से कम के स्कोर पर आउट हुई। # अभिनव मुकुंद ने 56 टेस्ट मैचों के बाद भारतीय टीम में वापसी की। उन्होंने 2011 में अपना आखिरी टेस्ट खेला था। # 2015 से भारत ने 9 अलग-अलग सलामी जोड़ी के साथ टेस्ट खेला है और इस मामले में रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है। # भारत की पारी में दो बल्लेबाज स्टंप आउट हुए, टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 2 से ज्यादा कभी भी भारतीय बल्लेबाज स्टंप आउट नहीं हुए हैं।