Rio Olympics 2016: नाडा ने नरसिंह यादव को दोषमुक्त किया, रियो में लेंगे हिस्सा

2 बार डोप टेस्ट में फेल होने वाले रैसलर नरसिंह यादव के लिए आज अच्छी खबर सामने आई। नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी(नाडा़) ने आज उन्हें दोषमुक्त कर दिया। जिसके बाद अब नरसिंह यादव रियो ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। आपको बता दें कि पिछले महीने इससे पहले डोप टेस्ट में स्टेरॉयड के सेवन का दोषी पाए जाने के बाद नाडा ने नरसिंह पर अस्थायी प्रतिंबध लगा दिया था।प्रतिंबध हटने के बाद नरसिंह के पांच अगस्त से शुरू हो रहे रियो ओलम्पिक-2016 खेलों में हिस्सा लेने की संभावना बढ़ गई है। नरसिंह ने 74 किलोग्राम भारवर्ग में भारत को ओलम्पिक कोटा दिलाया था, लेकिन डोपिंग में फंसने के बाद उनके रियो जाने पर सवालिया निशान लग गए थे। नाडा ने सोमवार को कहा कि नरसिह की छवि खराब करने की कोशिश की गई तथा संदेह का लाभ देते हुए उनसे प्रतिबंध हटाया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नरसिंह यादव ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूंं, जिन्होंने मेरे जैसे रैसलर की मदद की। मैं मीडिया और ओलंपिक संघ को भी धन्यवाद देता हूं। मैंने अपनी ट्रेनिंग नहीं रोकी और रियो में गोल्ड जीतने की पूरी कोशिश करुंगा"। रैसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण ने कहा,"हमें नरसिंह यादव के ना जा पाने की स्थिति में उनकी रिप्लेसमेंट का एलान किया था। अब हमें खुशी है कि नरसिंह यादव देश का प्रतिनिधित्व करेंगे"।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नरसिंह यादव आज रात जॉर्जिया के लिए रवाना होंगे।