भारतीय टीम ने इस मैच के तीन क्वार्टर में बढ़िया खेल दिखाया और अर्जेंटीना को गोल का मौका नहीं दिया। लेकिन दूसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने 6 मिनट के अंदर 4 और पूरे क्वार्टर में 5 गोल करके भारत को मैच से बाहर कर दिया था। इस जीत के बाद अर्जेंटीना ग्रुप बी में तीसरे स्थान पर आ गई है, वहीं पांच में चार मैच हारने वाली टीम इंडिया आखिरी स्थान पर रही। भारतीय महिला हॉकी टीम ने 1980 के मास्को ओलंपिक्स के बाद पहली बार ओलंपिक्स खेलों के लिए क्वालीफाई किया था लेकिन उनसे और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। हालाँकि पुरुष हॉकी टीम ने क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और उनसे बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद होगी। अर्जेंटीना ने भारत को यहाँ ग्रुप के आखिरी मुकाबले में 5-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है, वहीँ भारतीय टीम अपने ग्रुप में आखिरी स्थान पर रही। इस मैच में अब सिर्फ 5 मिनट का खेल बचा है और यहाँ भारतीय महिला टीम पहले ही राउंड में रियो ओलंपिक्स से बाहर होने वाली है
चौथे क्वार्टर में पांच मिनट का खेल हो चुका है और भारत के पास अभी तक गोल का कोई मौका नहीं
अब मैच में सिर्फ 15 मिनट बाकी है और देखना है कि क्या भारत हार के अंतर को कम कर पाता है या नहीं?
तीसरे क्वार्टर में तीन मिनट का खेल बाकी है और भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर की तरह यहाँ अर्जेंटीना को गोल का मौका नहीं दिया है लेकिन 0-5 से पिछड़ कर वो मैच लगभग गँवा चुकी हैं
तीसरे क्वार्टर में पांच मिनट का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने अभी तक एक भी गोल नहीं होने दिया है, परिस्थिति के हिसाब से ये एक उपलब्धि ही है
मैच के पहले हाफ में पांच गोल करके अर्जेंटीना ने भारतीय महिला हॉकी टीम के रियो ओलंपिक्स का सफ़र लगभग समाप्त कर दिया है। अब भारतीय टीम इस मैच में सिर्फ हार का अंतर ही कम कर सकती है, अगर अब भारत यहाँ मैच को ड्रॉ भी करवा लेता है तो ये किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। बने रहिये हमारे साथ दूसरे हाफ के पल-पल के खबर के लिए। गोल अर्जेंटीना का 29वें मिनट में भारत इस मैच में अब बुरी तरह से हार की ओर बढ़ रहा है और मार्टिना कैवालेरो का ये दूसरा गोल गोल अर्जेंटीना का 27वें मिनट में औगस्टा अल्बर्टारियो का ये गोल और अर्जेंटीना यहाँ जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए
गोल 26वें मिनट में अर्जेंटीना का
एक और गोल अर्जेंटीना का और इस बार कार्ला रेबेकी ने गोल किया, भारत अब इस मैच में 0-3 से पीछे
दूसरे क्वार्टर में अब पांच मिनट से कम का समय बचा है और यहाँ भारतीय टीम को किसी भी हालत में गोल करके वापसी करनी ही होगी
गोल 23वें मिनट में अर्जेंटीना का
यहाँ अर्जेंटीना ने एक और गोल करके भारत को मैच से लगभग बाहर करा शुरू कर दिया है, मारिया ग्रैनाटो का गोल
भारतीय टीम को अब जल्द से जल्द खाता खोलना होगा नहीं तो उनका रियो का सफ़र यहीं समाप्त हो जाएगा
गोल 16वें मिनट में अर्जेंटीना का
मार्टिना कैवालेरो का गोल और भारतीय टीम यहाँ दबाव में, ये गोल भारत के लिए खतरे की घंटी हो सकती है
इसी के साथ पहला क्वार्टर समाप्त और दोनों टीमें 0-0 से बराबर
पहले क्वार्टर में अब सिर्फ दो मिनट का खेल बाकी है और भारत यहाँ शुरूआती गोल करके विरोधी पर दबाव बनाना चाहेंगी, वैसे अर्जेंटीना का डिफेन्स अभी इस बात की इजाजत नहीं दे रहा
10 मिनट से ज्यादा का खेल हो चुका है लेकिन भारतीय टीम अर्जेंटीना को गोल का मौका नहीं दे रही है, हालाँकि गोल का मौका बना भी नहीं रही है
पहले क्वार्टर के शुरुआत में पांच मिनट से ज्यादा का खेल हो चुका है लेकिन अभी तक कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हुई है
नमस्कार स्वागत है आपका स्पोर्ट्सकीड़ा लाइव अपडेट में और आज भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए करो या मरो मुकाबला है। ग्रुप बी के मुकाबले में आज भारत को हर हाल में अर्जेंटीना को हराना होगा, नहीं तो उनका ओलंपिक का सफ़र आज समाप्त हो जाएगा। चार मैचों में भारतीय टीम ने एक मुकाबला ड्रॉ किया है और तीन मुकाबले गँवाए हैं। चार मैचों में भारत के नाम एक अंक है और आज जीतकर वो क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं। भारत के ग्रुप से संयुक्त राज्य अमेरिका, ग्रेट ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया पहले ही क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और चौथी टीम का फैसला आज के मैच से होगा।
अब से कुछ ही देर में ये महत्वपूर्ण मुकाबला शुरू होने वाला है और हम आपके साथ पल-पल की खबर लेकर हाज़िर रहेंगे।