Rio Olympics 2016, India, Badminton : साइना नेहवाल उलटफेर का हुईं शिकार, टूर्नामेंट से बाहर

रियो ओलंपिक्स में भारत के लिए बैडमिंटन से बहुत निराशाजनक खबर आई है। साइना नेहवाल उलटफेर की शिकार होकर ओलंपिक्स से बाहर हो गई हैं। विश्व रैंकिंग में पांचवे स्थान पर काबिज साइना को 61वीं रैंक वाली यूक्रेन की मारिया उलीटिना ने सीधे सेटों में 21-18, 21-19 से हरा दिया। इस जीत के साथ मारिया ने अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया है। लंदन ओलंपिक्स की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल के उलटफेर का शिकार होने से सभी हैरान हैं। भारतीय शटलर ने मैच की जोरदार शुरुआत करते हुए पहले गेम के इंटरवल तक 11-9 की बढ़त बना रखी थी, लेकिन इसके बाद यूक्रेनी शटलर ने जबर्दस्त ड्रॉप शॉट और क्रॉस लाइन स्मैश मारकर साइना को कड़ी टक्कर दी और पहले सेट में 21-18 से हरा दिया। दूसरे सेट में साइना ने दमदार शुरुआत करते हुए 4-0 की बढ़त बनाई और दूसरे सेट के इंटरवल तक 11-10 स्कोर के साथ बढ़त बरकरार रखी। मगर स्मैश और ड्रॉप शॉट में गड़बड़ी के चलते साइना फिर पिछड़ गई। मारिया ने इस बीच शानदार क्रॉस शॉट लगाए और साइना पर दबाव बढ़ा दिया। साइना इस दबाव में बिखर गई और दूसरा सेट व मैच 19-21 से हार गई। साइना भारत के पदक दावेदारों में से एक थी और उनके बाहर होने से बहुत तगड़ा झटका लगना स्वाभाविक है।


यूक्रेन की मारिया उलीटिना ने भारत की साइना नेहवाल को 21-18, 21-19 से हराया

आखिरी अंक लेने में मारिया को नेट का सहारा मिला..दूसरा सेट 21-19 से जीता


मारिया का शानदार क्रॉस कोर्ट स्मैश और अब वह मैच पॉइंट लेने के करीब स्कोर में 20-19 से आगे


मारिया ने गलत सर्विस की जिस पर स्कोर 19-19 से बराबर किया


मारिया का शानदार क्रॉस कोर्ट स्मैश, साइना एक अंक से पिछड़ी


साइना ने जोरदार स्मैश खेलकर पुरानी गलती की भरपाई की और स्कोर 18-18 से बराबर किया


मारिया की सर्विस पर साइना का ख़राब जजमेंट, मुफ्त में दिया अंक स्कोर में 17-18 से पिछड़ी


मारिया ने लगातार दो अंक लेकर स्कोर 17-17 से बराबर किया...


साइना ने शानदार खेल दिखाया और बैक लाइन से पीछे मुड़कर आउट लाइन के बिलकुल नजदीक फ्लैट शॉट मारा, देखने में मजा आ गया..साइना ने 17-15 की बढ़त बनाई


साइना के नारे कोर्ट में गूंजते सुने दे रहे हैं, और भारतीय शटलर जमकर किला लड़ा रही हैं


साइना ने शानदार स्ट्रैट लाइन स्मैश मारा और स्कोर में 16-15 की बढ़त बनाई


नेट पर शानदार खेल दिखाकर साइना ने स्कोर 15-15 किया


साइना की वापसी, उन्हें दर्शकों का समर्थन प्राप्त..स्कोर 14-14 से बराबर


मारिया का क्रॉस लाइन स्मैश, साइना सिर्फ देखती रह गई..मारिया का पलड़ा अभी तक भारी


साइना का जोरदार स्मैश और स्कोर 13-13 से बराबर


मारिया के खतरनाक ड्रॉप का साइना नहीं दे पाई जवाब, दर्शकों के चेहरे पर चिंता साफ देखि जा सकती है


साइना का बॉडी लाइन स्मैश जिस पर मारिया थर्राई, साइना को 12-10 की बढ़त


दूसरे सेट के इंटरवल तक साइना ने 11-10 की बढ़त बनाई

साइना का बढ़िया ड्रॉप शॉट और स्कोर 10-10 से बराबर


मारिया कोर्ट पर अपना संतुलन खो चुकी थी, साइना के पास बढ़त लेने का शानदार मौका था, लेकिन वह चुकी और अपना शॉट नेट पर अटका बैठी... अब मारिया स्कोर में 10-9 से आगे


जोरदार स्मैश....साइना ने मारिया को कोर्ट पर बिछने के लिए मजबूर किया, इस शानदार स्मैश के साथ स्कोर 9-9 से बराबर किया


मारिया के बैक लाइन शॉट पर रीटर्न नहीं कर सकी साइना और अभी स्कोर में 8-9 से पीछे


साइना की चूक का मारिया उठा रही हैं लाभ, भारतीय शटलर का ड्रॉप शॉट नेट पर अटका और मारिया ने स्कोर 7-7 से बराबर किया


साइना ने पहले स्कोर बराबर किया, लेकिन मारिया ने अगली बार शानदार सीधी लाइन पर स्मैश खेलकर 6-5 की बढ़त बनाई


मारिया के खेल में उलझती जा रही हैं साइन, अब यूक्रेनी शटलर ने 5-4 की बढ़त बनाई


साइना का स्मैश शॉट भी बिगड़ा, नेट पर जाकर अटका, फिर मारिया ने जोरदार स्मैश खेलकर स्कोर 4-4 से बराबर किया


साइना का सही जजमेंट नहीं, मारिया के खाते में आया दूसरा अंक


दूसरे सेट में साइना की जबर्दस्त वापसी, स्कोर में 4-1 की बढ़त बनाई


क्या दूसरे सेट में वापसी कर पाएंगी साइना नेहवाल!!


मारिया ने जबर्दस्त ड्रॉप शॉट और अपने कद का साइना के खिलाफ भरपूर प्रयोग किया और पहले सेट में सफलता हासिल की


साइना पहले सेट में 18-21 से हारी

साइना स्कोर में 18-20 से पीछे


साइना पर दबाव, मारिया को सिर्फ गेम पॉइंट की जरुरत


मारिया का जबर्दस्त फ्लैट स्मैश, साइना अपना रैकेट भी नहीं अड़ा सकी,


साइना का ड्रॉप शॉट भी नेट पर अटका, और स्कोर में यूक्रेन को एक अंक की बढ़त मिली


मारिया के गलत ड्रॉप शॉट से साइना को मिला फायदा, स्कोर 17-17 से बराबर


मारिया का शानदार क्रॉस ड्रॉप शॉट और अब यूक्रेनी शटलर 17-16 से आगे


साइना का शानदार जजमेंट और स्कोर अब 16-16 से बराबर


यह सेट काफी रोमांचक हो चुका है क्योंकि स्कोर 15-15 से बराबर हो चुका है


मारिया का ख़राब ड्रॉप शॉट, आउटलाइन के बाहर गया, साइना को 15-14 की बढ़त


मारिया की ऊंची सर्विस और साइना के पलटवार पर बैकलाइन के बाहर उनका शॉट, भारत ने एक अंक की बढ़त बनाई


मारिया ने साइड लाइन पर शानदार अंक हासिल करके स्कोर 13-13 से बराबर किया


साइना ने अंक हासिल किया और अब वह मारिया को अपने ही अंदाज में खिला रही हैं..साइना के जाल में उलझी मारिया और भारतीय शटलर ने 13-11 की बढ़त बनाई


मारिया ने इंटरवल के बाद लगातार दो अंक लेकर स्कोर 11-11 से बराबर किया


साइना आज पहले मुकाबले की तुलना में अच्छे से कोर्ट पर मूव करती नजर आ रही हैं.. वह मारिया के खेल को समझ पा रही है जो कि अच्छे संकेत हैं


साइना ने बेहतरीन ड्रॉप शॉट खेलकर पहले सेट के इंटरवल में 11-9 की बढ़त बनाई

7 शॉट लंबी रैली चली, जिसमें साइना ने मारिया को बैकलाइन के बाहर शॉट खेलने के लिए मजबूर किया और स्कोर में 10-8 की बढ़त बनाई


साइना का बेहतरीन स्मैश, सीधे शॉट को देखकर हट गई मारिया, साइना ने 9-8 की बढ़त बनाई


मारिया ने तीन अंक लेकर स्कोर 8-8 से बराबर किया


साइना ने बैकलाइन पर शॉट खेला और मारिया का शॉट नेट पर अटका, भारतीय शटलर ने 8-5 की बढ़त बनाई


साइना ड्रॉप शॉट खेलने से चूकी, नेट पर से मारिया ने स्मैश खेलकर अंतर 5-7 किया


मारिया ने लगातार तीन अंक लिए, आखिरी के दोनों अंकों में शानदार ड्रॉप शॉट खेला, स्कोर में 4-7 से पीछे


भारतीय शटलर की चतुराइ भरी सर्विस और मारिया ने बैक लाइन के बाहर शॉट खेला स्कोर 7-1


साइना का जोरदार स्मैश जिसका मारिया के पास कोई जवाब नहीं


साइना ने फिर दो अंक हासिल किए और स्कोर 5-1 से अपने पक्ष में किया


साइना ने सर्विस में दो अंक लिए, पहली सर्विस पर यूक्रेनी खिलाड़ी ने नेट पर मारा, जबकि दूसरी पर पर बैकलाइन का बाहर मारा, साइना ने बढ़त 3-1 की


साइना का शानदार क्रॉस शोर्ट और भारतीय शटलर ने स्कोर 1-1 से बराबर किया


मारिया की ऊंची सर्विस और दो रैली के बाद क्रॉस शॉट खेलकर यूक्रेन की शटलर ने 1-0 की बढ़त बनाई


मारिया उलीटिना मैच की पहली सर्विस करने जा रही हैं


भारतीय शटलर के चेहरे पर विश्वास झलक रहा है और हम उम्मीद करते हैं कि वह आज का मैच जीतकर अंतिम 16 में प्रवेश करें


साइना गुलाबी पोशाक में कोर्ट पर आ चुकी हैं और उन्होंने अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है


साइना कुछ ही पलों में कोर्ट पर आने वाली हैं...क्या आज वह अपनी शानदार लय हासिल करके अंतिम 16 में प्रवेश कर पाएंगी?


बता दें कि भारत की पुरुष और महिला डबल्स जोड़ी ओलंपिक्स से बाहर हो चुकी है, दोनों ही जोड़ियों को तीनों मुकाबलों में शिकस्त झेलना पड़ी


साइना को इसके बाद एक ग्रुप मैच और खेलना है


नमस्कार, बैडमिंटन के लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। आज तीन भारतीय शटलर अपने ग्रुप का दूसरा मैच खेलेंगे, जिसमें सबसे पहले सितारा महिला शटलर साइना नेहवाल कोर्ट पर आएंगी। भारतीय महिला शटलर का मैच यूक्रेन की मारिया उलीटिना से होगा। बता दें कि साइना ने अपना पहला मैच सीधे सेटों में 21-17, 21-17 से जीता था। अगर वह आज का मैच जीत जाती हैं तो अंतिम 16 में प्रवेश कर लेंगी। तो मैच के हर पल की जानकारी लेने के लिए आप तैयार हो जाइए...


रियो ओलंपिक्स 2016 में भारत के लिए बैडमिंटन में उत्साहजनक दिन बीतने वाला है, क्योंकि तीनों सिंगल खिलाड़ी रियोसेन्ट्रो पवेलियन में अपना दूसरा ग्रुप मैच खेलेंगे। सबसे पहले कोर्ट पर आएंगी साइना नेहवाल। 26 वर्षीय ने जून में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद सीधे रियो में मैच खेला और उनका मुकाबला आज यूक्रेन की मारिया उलीटिना से होगा। साइना ने अपने पहले मैच में ब्राजील की शटलर लोहानी विसेंटे को सीधे सेटों में 21-17, 21-17 से हराया था। वह आज अपने खेल को उच्च स्तर पर पहुंचाना चाहेंगी। साइना ने पहले मैच में अपनी ऊर्जा का ज्यादा इस्तमाल नहीं किया था। साइना अगर आज का मुकाबला जीतती हैं तो अंतिम 16 में प्रवेश कर जाएंगी। भारतीय महिला शटलर को उम्मीद होगी कि वह आसानी से प्रवेश करे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications