रियो ओलंपिक्स में भारत की महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी व्यक्तिगत महिला इवेंट के प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुँच गई हैं। दीपिका ने इटली की गुएनडालिना सर्टोरी को चार सेट तक चले मुकाबले में 6-2 से हराया। अब भारत की तरफ से पुरुष इवेंट में अतानु दास के अलावा महिलाओं में दीपिका और बोम्बायला देवी से तीरंदाजी में पदक की उम्मीदें बढ़ गई हैं। पहले सेट में इटली की खिलाड़ी ने दीपिका को 27-24 से हराया। सर्टोरी ने 9 के लगातार तीन स्कोर किये, वहीँ दीपिका ने 7,8 और 9 का स्कोर किया। दूसरे सेट में दीपिका ने वापसी करते हुए दो परफेक्ट 10 के साथ 29 का स्कोर बनाया और उसके जवाब में सर्टोरी ने 26 (7,9,10) का ही स्कोर किया। तीसरे सेट में दीपिका ने एक 10 के अलावा दो बार 9 पॉइंट हासिल करके कुल 28 पॉइंट बनाये जिसके जवाब में सर्टोरी 26 (10,8,8) का स्कोर ही बना सकी। चौथे सेट में दीपिका ने दो बार 10 और एक 8 के साथ सेट और मैच 28-27 से जीत लिया। इस सेट में सर्टोरी ने 8,10 और 9 के स्कोर किये कल प्री-क्वार्टरफाइनल में दीपिका का सामना चीनी तायपेई की तान-या-तिंग से होगा। इससे पहले टॉप 32 में आने के लिए दीपिका ने जॉर्जिया की क्रिस्टिन एसेबुआ को पांच सेट तक चले मुकाबले में 6-4 से हराया था। पहला सेट दीपिका ने 27-26 से जीता। दूसरा सेट 29-29 से बराबर रहा। तीसरा सेट दीपिका ने परफेक्ट 30 के मुकाबले 27 से जीता। चौथे सेट में एसेबुआ ने वापसी करते हुए दीपिका को 29-27 से हराया। पांचवां सेट दीपिका ने 29-29 से बराबर करवाया और मैच जीत लिया। इस पूरे मैच के दौरान दीपिका ने 8 बार परफेक्ट 10 का स्कोर किया।