भारतीय महिला आर्चर लक्ष्मीरानी माझी का 2016 रियो ओलंपिक्स में सफर समाप्त हो गया है। उन्हें महिला व्यक्तिगत स्पर्धा के प्रीक्वार्टरफाइनल राउंड में स्लोवाकिया की एलेक्जैंड्रा लोंगोवा ने 7-1 के अंतर से हराया। बता दें कि आर्चर को प्रति राउंड जीतने पर 2 अंक मिलते हैं और चार सेटों में ही भारतीय आर्चर पस्त हो गईं। अब पदक के लिए भारत की उम्मीद महिला आर्चरी में बोमबायाला देवी और दीपिका कुमारी पर टिक गई है। लक्ष्मीरानी माझी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। उन्होंने मैच में कुल 101 का स्कोर किया, जिसमें सिर्फ एक बार पूरे 10 अंक पर निशाना साधा। वहीं स्लोवाकिया की लोंगोवा का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। उन्होंने कुल 108 का स्कोर किया, जिसमें 3 बार पूरे 10 अंक हासिल किए। लक्ष्मीरानी माझी अपने कल के निराशाजनक प्रदर्शन से उबर नहीं सकी। उनके ख़राब प्रदर्शन के कारण टीम स्पर्धा में भारतीय महिला आर्चरी टीम रूस से क्वार्टरफाइनल में हारकर बहार हो गई थी। पांच सेटों के पहले सेट में लक्ष्मीरानी 25-27 से हार गई। भारतीय आर्चर ने सेट में मिले तीन शॉट में क्रमशः 8, 9, 8 का स्कोर किया जबकि स्लोकविया की आर्चर ने 10, 9 और 8 का स्कोर लगाया। दूसरे सेट में भी लक्ष्मीरानी का प्रदर्शन ख़राब रहा। उन्होंने 8, 9, 9 के शॉट लगाकर 26 अंक बनाए जबकि लोंगोवा ने 9, 9, 10 के शॉट के साथ 28 अंक बनाए और लगातार दूसरा शॉट जीता। तीसरे सेट में लक्ष्मीरानी का पहला शॉट ख़राब रहा, लेकिन अगले दो शॉट की बदौलत उन्होंने सेट 26-26 से ड्रॉ करा दिया। माझी ने 7, 9, 10 का शॉट लगाकर 26 स्कोर किया जबकि लोंगोवा का 9, 8, 9 निशाना लगा जिसकी बदौलत स्कोर 26 रहा। इस ड्रॉ के साथ लक्ष्मीरानी ने वापसी की उम्मीदें जरुर जगाई, लेकिन अंतिम सेट में एक बार फिर उन्होंने निराश किया। वह अंतिम सेट 24-27 से गंवा बैठीं। भारतीय आर्चर ने 7, 8, 9 का शॉट लगाकर 24 स्कोर बनाया। वहीं लोंगोवा ने 10, 8, 9, के निशानों के साथ कुल 27 का स्कोर लगाकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।