Rio Olympics 2016, India, Archery: अतानू दास प्री-क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर

पुरुषों के व्यक्तिगत आर्चरी इवेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में भारत के अतानु दास हारकर बाहर हो गए हैं। उन्हें साउथ कोरिया के ली सुंग युन ने 6-4 से हराया। पहले सेट को साउथ कोरियाई खिलाड़ी ने 30-28 से अपने नाम किया। दूसरे सेट को अतानू दास ने 30-28 से अपने नाम किया। पहले सेट में ली सुंग युन ने तीन परफेक्ट 10 मारे जबकि दूसरे सेट में अतानू दास ने भी 3 परफेक्ट 10 मारे। तीसरे सेट की शुरुआत ली ने 10 के स्कोर के साथ की, अतानू ने 9 के स्कोर के साथ शुरुआत की। उसके बाद सुंग ने 9 और अतानू ने 10 स्कोर किया। तीसरे और निर्णायक शॉट में ली ने 8 मारा जबकि अतानू ने भी 8 मारा। तीसरे सेट के बाद दोनों के 3-3 सेट प्वाइंट्स थे। चौथे सेट को ली सुंग युन ने 28-27 से जीता। ली सुंग ने चौथे सेट में 9, 9, 10 का स्कोर हासिल किया। जबकि अतानू ने 9, 9, 9 स्कोर किया। चौथे सेट के बाद ली 5-3 से आगे थे। चौथे सेट में दोनों से 28-28 स्कोर किया, जिसकी वजह से ली ने मैच को 6-4 से अपने नाम कर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।