भारत के लिए टेनिस में निराशाजनक शुरुआत हुई, जहां पुरुष डबल्स के पहले ही मुक़ाबले में भारत के लियेंडर पेस और रोहन बोपन्ना की जोड़ी पोलैंड के कुबोत लुकाज़ और मातकोव्सकी मार्किन से सीधे सेटों में 4-6, 6-7 से हार गए। पहले सेट 32 मिनट चला, तो दूसरा सेट 52 मिनट चला। इस हार के साथ भारत को एटलांटा ओलंपिक्स में कांस्य पदक जीताने वाले लियेंडर पेस की चुनौती समाप्त हो गई। टेनिस में भारत की अगली चुनौती अब महिला डबल्स और मिक्सड डबल्स में है। नमस्कार स्वागत है आपका रियो ओलंपिक्स लाइव अपडेट में, भारत अपने टेनिस का अभियान शुरू करने जा रहा है, जहां पुरुष डबल्स के पहले राउंड में भारत के लियेंडर पेस और रोहन बोपन्ना के सामने पोलैंड के कुबोत लुकाज़ और मातकोव्सकी मार्किन की जोड़ी है। ये पहला मौक़ा होगा जब भारत की ये जोड़ी पोलैंड के इन जोड़ीदार से मुक़ाबला होगा। मुक़ाबला शुरू हो चुका है, जहां पहले सेट में भारतीय जोड़ी अभी 3-2 से आगे चल रही है। पहला सेट... 3-3 से बराबर चल रहा है सेट... भारतीय जोड़ीदार का शानदार सामना करते हुए पोलैंड की जोड़ी 4-3 एक बार फिर अपनी सर्विस पर भारतीय जोड़ीदारों ने जीत दर्ज की और अब भारत 4-3 से आगे 4-4 दोनों ही देश के खिलाड़ियों ने अभी तक अपनी सर्विस पर लगातार जीत दर्ज की है, यही वजह है कि स्कोर अभी 4-4 से बराबर चल रहा है। 4-5 लियेंडर पेस/रोहन बोपन्ना की जोड़ी पहले सेट में पीछे चलती हुई, सर्विस पेस के पास लिहाज़ा उम्मीद होगी इस गेम में फिर बराबरी करने पर 4-6 पहला सेट भारतीय जोड़ी हार गई है, 6-4 से पोलैंड की जोड़ी आगे पहला सेट 32 मिनट चला जहां, एक एस प्वाइंट भारतीय जोड़ी को मिली और साथ ही साथ एक डबल फ़ॉल्ट भी किया इस जोड़ी ने, अब उम्मीद होगी दूसरे सेट में वापसी करने पर। दूसरा सेट 0-1 पहला गेम भी पोलैंड की जोड़ी ने अपने नाम कर लिया है, भारतीय जोड़ी के लिए मुश्किलें बढ़ती हुई 1-1 अपनी सर्विस में एक बार फिर पेस और बोपन्ना ने शानदार प्रदर्शन किया और 1-1 से बराबर कर लिया है गेम 1-2 पोलैंड के जोड़ीदारों ने अपना गेम जीत लिया और एक बार फिर 2-1 से आगे 2-2 पेस और बोपन्ना ने अपनी सर्विस में एक बार गेम जीत लिया और स्कोर 2-2 से बराबर 2-3 पोलैंड के जोड़ीदारों ने एक बार फिर अपनी सर्विस में गेम जीत लिया और बढ़त हासिल कर ली 3-3 बाल बाल बचे पेस और बोपन्ना, ब्रेक प्वाइंट लूज़ कर सकते थे, लेकिन किसी तरह बचाया और फिर गेम जीता, आपको याद दिला दें, ये बेस्ट ऑफ़ थ्री है, यानी अगर ये सेट हारते हैं तो मैच हार जाएंगे भारतीय जोड़ीदार 3-4 बेहतरीन सर्विस का मोज़ाएहरा पेश किया, यहां पौलेंड की जोड़ी ने, और लगातार 4 प्वाइंट जीतकर गेम अपने नाम किया, अब बढ़त एक बार फिर पोलैंड के पास 4-4 पेस और बोपन्ना ने एक बार फिर किसी तरह अपनी सर्विस बचा ली, और स्कोर बराबर 4-5 पोलैंड के जोड़ीदारो ने ये गेम भी जीता और अब जीत से एक गेम दूर, अगला गेम पेस और बोपन्ना के लिए मैच बचाने का होगा 5-5 पेस और बोपन्ना ने एक बार फिर किसी तरह मैच को बचा लिया और स्कोर 5-5 से बराबर कर लिया है 6-5 और इसी के साथ पेस और बोपन्ना ने सर्विस ब्रेक करते हुए शानदार वापसी की है 6-6 भारतीय जोड़ी के पास सुनहरा अवसर था, इस सेट को जीतकर वापसी करने की, लेकिन पेस-बोपन्ना चूके और उनकी सर्विस ब्रेक हुई, स्कोर फिर बराबर मुक़ाबला टाइ ब्रेकर में चल रहा है, ये सेट अगर भारतीय जोड़ी जीती तो तीसरा सेट होगा, वरना भारतीय जोड़ी बाहर हो जाएगी... टाइ ब्रेकर में 6-8 से भारतीय जोड़ीदार पेस और बोपन्ना हार गए.... और इसी के साथ पेस का सफ़र रियो ओलंपिक्स 2016 में ख़त्म हो गया।