सिज़ेरो के स्मैकडाउन लाइव में आने पर उनके 5 संभावित फाइट्स

cesaro-and-orton-1475181477-800

स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर और रॉ के स्टार सिजेरो के बीच चल रही ट्विटर की बातचीत ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है। 17 जुलाई को हुए ड्राफ्ट के बाद सिजेरो मंडे नाईट रॉ में कहीं गुम हो गए हैं। ड्राफ्ट के दिन सिजेरो काफी ग़ुस्से में दिखाई दिए। वहीँ टॉकिंग स्मैक शो पर डेनियल ब्रायन ने कहा कि सिजेरो का रॉ पर सही उपयोग नहीं हो रहा है, उन्हें और अधिक मौके मिलने चाहिए। मुझे लगता है सिजेरो मेन ईवेंट के खिलाड़ी हैं और स्मैकडाउन ब्रैंड में उन्हें नयापन मिलेगा। मैंने यहाँ पर स्विस सुपरमैन की स्मैकडाउन रॉस्टर पर कुछ संभावित फाइट्स के विकल्प ढूंढे हैं: 5: रैंडी ऑर्टन आखिरी बार जब इन दोनों की भिड़ंत हुई थी तब हमें 5 स्टार मैच देखने मिला था। स्टोरीलाइन के लिए ना सही ये केवल एक अच्छे रैसलिंग मैच के लिए होना चाहिए। इसके अलावा हमे दोनों की चुस्ती और तेज़ी भी दिखाई देगी। मुझे इन दोनों के बीच बेस्ट ऑफ़ सेवेन मैच देखने में कोई आपत्ति नहीं है। ज़रा सोचिए, RKO का जवाब यूरोपियन अपरकट से दिया जाएगा। इसके उल्ट हम इस फिउड के लिए रैंडी को हील बना सकते हैं और वे रिंग में अच्छे तो हैं ही बल्कि अब जीत के लिए गलत रास्ते भी ढूंढने लगेंगे। हील के रूप में अगर वे सिजेरो को पुश करेंगे तो उन्हें भी ज्यादा नुकसान नहीं होगा। ये फिउड एक्शन और रैसलिंग के इर्द-गिर्द बना होगा, ना की किसी स्टोरीलाइन या प्रोमो के। ये जोड़ी हमे हील बनाम फेस के रूप में बेहतरीन मैचेस देगी और इससे सिजेरो का स्तर भी बढ़ेगा। 4: अपोलो क्रूज apollocrews-1468205820-800 दोनों रैसलर्स काफी प्रतिभाशाली हैं लेकिन कार्ड में जगह बनाने में नाकामयाब रहे हैं। दोनों रैसलर्स को सभी के सामने अपनी काबिलियत बतानी है और ये साबित करना है कि रॉस्टर पर मौजूद टॉप रैसलर्स और उनके बीच कोई अंतर नहीं है। यह दोनों के सम्मान की बात है। लेकिन दोनों एक साथ आगे नहीं बढ़ सकते, दोनों में से कोई एक ही आगे बढ़ सकता है। अपोलो क्रूज की WWE में फीकी शुरुआत हुई क्योंकि शो पर अधिकतर समय डेनियल ब्रायन उनका गलत नाम लेते रहे। क्रूज को अपनी पहचान बनाने की ज़रूरत है क्योंकि वे कहीं न कहीं शफल में खो रहे हैं। शायद एक हील टर्न उनके किरदार में जान भर दे। वे अपने आप को ऐसा दिखा सकते हैं, जहाँ पर वे किसी भी रैसलर को आसानी से आगे बढ़ने नहीं देते। ऐसा किरदार उनपर सूट होगा। सिजेरो ले साथ फाइट के बाद उन्हें मिडकार्ड पर जगह मिलेगी और वहां पर वे WWE यूनिवर्स के सामने अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं। इस फिउड में काफी जान होगी। 3: जॉन सीना cena-sad सीना ने कई बार कहा है कि जो स्टार भविष्य में आगे बढ़ने जाएगा, उसे उनसे पार होकर जाना चाहिए। सिजेरो के पास अभी काफी समय है और उन्हें WWE का भविष्य कहा जाता है। सभी यहाँ पर सिजेरो के जीत का इंतज़ार कर रहे हैं और सीना के खिलाफ जीतकर वे अपने आपको साबित कर सकते हैं। दोनों ने मिलकर इसके पहले कई शानदार मैचेस दिए हैं और वे ऐसा वो दोबारा भी कर सकते हैं। मैं इन दोनों के बीच फिउड बनता हुआ देखना चाहता हूँ जहाँ पर सीना सिजेरो की सुपरस्टार न बन पाने की खिल्ली उड़ाते हैं। इसके बाद सिजेरो का आत्मसम्मान जागेगा। अगर वे कंपनी के फेस से बराबरी का मुकाबला नहीं कर सकते तो उन्हें कंपनी में रहना नहीं चाहिए। यहाँ पर उनके लिए आर या पार का मुकाबला होगा। हालांकि फेस-बनाम फेस के मैचों की ओर दर्शकों का आकर्षण कम होता है, लेकिन अगर यहाँ पर टीचर-स्टूडेंट जैसी स्टोरीलाइन बनाई गई तो शायद कमाल हो जाये। सीना का जैसा स्तर है कंपनी में उससे वे रॉस्टर के मेंटर बन सकते हैं। वे सिजेरो को उनकी अंतिम हद तक पुश कर सकते हैं। 2: एजे स्टाइल्स aj_styles_bio-1474324214-800 ज़रा सोचिए इन दोनों के बीच कैसा मैच होगा। चैंपियन अभी अभी जॉन सीना और डीन एम्ब्रोज़ से मुकाबला कर के लौटे हैं, उनका अगला मुकाबला किस के साथ होना चाहिए? WWE के सबसे तकनीकी रैसलर के खिलाफ। ये दोनों दर्शकों के टॉप दो तकनीकी रैसलर्स हैं और इन दोनों के बीच मुकाबला किसी सपने के सच होने जैसा है। ये फिउड सिजेरो के आस-पास होगी जहाँ पर वे दबाब में अपनी काबिलियत दिखाने की कोशिश करेंगे। जी हां, सिजेरो के पास चैंपियन बनने की काबिलियत भले ही हो, लेकिन उनमें स्मैकडाउन के अनडिस्प्यूटेड चैंपियन को हराने की मानसिकता नहीं है। अगर सर्वाइवर सीरीज के बाद भी स्टाइल्स चैंपियन बने रहे तो सिजेरो और उनके बीच कमाल का पे-पर-व्यू हो सकता है और इससे मैच का स्तर काफी बढ़ जाएगा। अगर आपके रॉस्टर पर दो बेहतरीन रैसलर्स हैं जो चैंपियनशिप के लिए कुछ भी कर सकते हैं तो इसका नतीजा आपको कमाल के मैच के रूप में मिलेगा। 1: ब्रे वायट 20160830_sd_vid_bray--7debf132916b45bf72c78f20ddc64b45 डर का चेहरा बनाम स्विस सुपरमैन के बीच का मुकाबला केवल WWE टेलीविज़न पर ही हो सकता है। भले ही ब्रे वायट दिखने में कितने ही भयानक क्यों न हों, हम जानते है वे रिंग में बीस्ट है और सिजेरो के खिलाफ उनके मैच से दर्शकों को अच्छा मुकाबला देखने मिलेगा। वायट और सिजेरो के बीच सीरीज मैचों में मुकाबला हो सकता है, जहाँ ब्रे वायट सिजेरो पर अपनी माइंड गेम खेल सकते हैं। इससे सिजेरो के मैच स्तर में भी बढ़ोतरी होगी क्योंकि उन्हें केवल एक अच्छे रैसलर के रूप में जाना जाता है। दर्शक इससे अपने आप को जोड़ सकते हैं। लेखक: मैथयूस अबुवा, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications