WWE सर्किल के बाहर एक बड़ी ही मजेदार बात सामने आ रही है। और ये बात जॉन सीना और क्रिस जैरिको को लेकर है। कहा ये जा रहा है कि रैसलमेनिया 33 के बाद कुछ वक्त अब आराम करेंगे। Cagesideseats की रिपोर्ट के अनुसार दोनों अब बिजी शिड्यूल के कारण आराम करेंगे, साथ ही कुछ अन्य डील की वजह से भी काम नहीं करेंगे। WWE में इस समय जॉन सीना और क्रिस जैरिको काफी चर्चित नाम है। इनकी क्षमता के कारण WWE को हमेशा फायदा पहुंचा है। वैसे क्रिस जैरिको के बारे में तो पहले से पता था कि वो रैसलमेनिया के बाद आराम करेंगे। लेकिन अब सीना के बारे में भी कुछ ऐसा ही कहा जा रहा है। कई रिपोर्ट में ये लगातार कहा जा रहा है कि इन दोनों का आराम करना पक्का है। कुछ महीने पहले ही जॉन सीना ने WWE में वापसी की है। हालांकि अगर ये बात सच होती है तो फैंस को काफी झटका लगेगा। अफवाह ये भी सामने आ रही है कि निकी बैला भी रैसलमेनिया के बाद WWE को छोड़ देंगी। इसका मतलब ये है कि इन दोनों का पर्सनल रिलेशनशिप पक्का है। रैसलमेनिया में जॉन सीना और निकी बैला का मुकाबला मिज और मरीस से होना है। और इसके बाद सीना निकी को प्रपोज भी कर सकते है। स्मैकडाउन में इसके लिए कई बार बड़े बड़े प्रोमोज दिखाए गए है। उधर क्रिस जैरिको भी यूएस चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस से मुकाबला करेंगे। इस मुकाबले की घोषणा कुछ हफ्ते पहले रॉ में हुई थी। अगर क्रिस जैरिको कुछ वक्त के लिए आराम लेते है तो जाहिर सी बात है कि केविन ओवंस यूएस चैंपियनशिप जीत सकते है। केविन ओवंस और जैरिको का मुकाबला तो पहले से पक्का था। करीब 1 साल इन दोनों की दोस्ती ने रॉ में काफी धमाल मचाया था। लेकिन 2 हफ्ते पहले रॉ में इनकी दोस्ती टूट गई.