WWE ने आखिरकार इस बात का ऐलान कर ही दिया कि कर्ट एंगल को हॉल ऑफ फेम में जॉन सीना ही शामिल करेंगे। इस बात के ऐलान के बाद कर्ट एंगल ने सबसे पहले कमेन्ट किया, उसके बाद जॉन सीना ने भी इसका इमोशनल तरीके से कमेन्ट किया।
इस साल हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले कर्ट एंगल पहले सुपरस्टार थे। हालांकि इस बात की हिंट काफी पहले ही मिल गई थी, जब ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने इंडी बुकर्स के ऑफर्स को ठुकरा दिया था। एंगल से उनको हॉल फेम में शामिल करने की बात पर एंगल ने कहा थी वो इस उपलब्धि को ब्रॉक लैसनर, अंडरटेकर, स्टीव ऑस्टिन या फिर जॉन सीना हासिल करना चाहेंगे। WWE ने यह ज़िम्मेदारी जॉन सीना को दी, जिन्होंने अपना डैब्यू कर्ट एंगल के खिलाफ स्मैकडाउन में किया था। सीना ने एंगल से काफी कुछ सीखा है और उसके अमल में भी लाया है। इसी वजह से यह पल काफी खास होने वाला है। हॉल ऑफ फेम इंडक्षन सैरामनी 31 मार्च को फ्लॉरिडा के ओरलैंडो के एमवे सेंटर में आयोजित होगा। कर्ट एंगल के अलावा रिक रूड, डाइमंड डैलस पेज, रॉक एंड रोल एक्स्प्रेस, बैथ फोनिक्स, टेड़ी लॉन्ग और एरिक लेग्रांड भी हॉल ऑफ फेम में शामिल होंगे। WWE ने इसके साथ इस बात का ऐलान किया कि रिक रूड को रिकी द ड्रैगन हॉल ऑफ फेम में शामिल करेंगे। रैसलमेनिया में अब बस 2 हफ्ते ही रह गए है और हॉल ऑफ फेम सैरामनी चीजों को शुरू करने के लिए यह अच्छा तरीका है। इस साल अब बस एक नाम बाकी रह गया है हॉल ऑफ फेम में शामिल करने के लिए और सिंडी लोपर और रेजिन फिलबिन का नाम इसके लिए सबसे आगे है। इस बात का ऐलान इस हफ्ते रॉ में हो सकता है। एंगल और सीना दोनों ही काफी बड़े स्टार्स है और सीना ही एंगल को हॉल ऑफ फेम में शामिल करने के हकदार थे। शायद फैंस ऑस्टिन या फिर लैसनर का नाम सोच रहे होंगे, लेकिन WWE का यह फ़ैसला स्पॉट ऑन था। एंगल को भी यह फ़ैसला काफी पसंद आया है। क्या कर्ट एंगल रॉ के जनरल मैनेजर बनेंगे या फिर वो एक्शन में नज़र आएंगे? जो भी इस बात का ऐलान आने वाले समय में हो सकता है।