रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लैटर की रिपोर्ट के अनुसार WWE ऑफिशियल्स ल्यूक हार्पर को रैसलमेनिया 33 में चैंपियनशिप के लिए लड़ते हुए देखना नहीं चाहते। रॉयल रंबल से पहले वायट फैमिली अलग हो गई थी। ल्यूक हार्पर और रैंडी ऑर्टन के बीच वन ऑन वन मैच हुआ था, जिसमें ब्रे वायट रिंग के बाहर बैठे थे। मैच के बाद ब्रे ने रिंग में आकर हार्पर को उठाया और उन्हें सिस्टर एबीगेल दिया। रॉयल रम्बल में जब हार्पर की एंट्री हुई, तो उन्होंने ब्रे को सिस्टर एबीगेल देने की कोशिश की और फेस टर्न किया। एलिमिनेशन चैंबर में ऑर्टन और हार्पर का मैच हुआ, जिसमें ऑर्टन की जीत हुई। हालांकि ऑर्टन ने उसके बाद रैसलमेनिया में ब्रे के खिलाफ चैंपियनशिप मैच लड़ने से मना कर दिया। उसके बाद स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन ने पिछले हफ्ते 10 मैन बैटल रॉयल का ऐलान किया। ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के अनुसार अभी भी रैसलमेनिया में वायट का सामना ऑर्टन के साथ ही होगा। हालांकि एक रिपोर्ट यह भी है कि हार्पर को उस मैच में जोड़कर उसे ट्रिपल थ्रेट बनाया जा सकता है। हालांकि हार्पर को लेकर WWE ऑफिशियल्स में एक राय नहीं है, इसी वजह से देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते स्मैकडाउन में क्या होगा। इस हफ्ते स्मैकडाउन में ल्यूक हार्पर और एजे स्टाइल्स के बीच मैच होगा, जिसका विजेता रैसलमेनिया में ब्रे वायट के साथ होगा। जो लोग हार्पर को रैसलमेनिया में नहीं देखना चाहते, वो क्राउड़ को नहीं सुन रहे और प्रोफेशनल रैसलिंग के फैसले इसी तरह होने चाहिए। हार्पर के बेबीफेस बनने के बाद क्राउड़ उनका समर्थन कर रहा है। इसी वजह से फैंस उन्हें रैसलमेनिया के मेन इवेंट में देखना चाहते हैं।