WWE जितना-2 रैसलमेनिया के करीब आ रही है, इतने बड़े शो के लिए मैचकार्ड भी सामने आ रहा है। हालांकि अबतक एक नाम जो अबतक मिसींग नज़र आ रहा है, वो है फिन बैलर का। द डीमन किंग पिछले कुछ हफ्तों से वो रॉ के लाइव इवेंट नज़र आ रहे हैं, लेकिन वो टीवी पर क्यों नहीं नज़र आ रहे है?
Pro Wrestling Unlimited के अनुसार बैलर का टीवी पर ना आने के पीछे काफी अच्छा कारण है। 2016 में हुए ड्राफ्ट में बैलर को रॉ में ड्राफ्ट किया गया। रॉ में ड्राफ्ट होने के बाद अपने डैब्यू शो में उन्होंने रोमन रेंस को हराया।
रोमन रेंस को हराने के बाद उन्होंने समरस्लैम में सैथ रॉलिंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की। हालांकि उस मैच के दौरान उन्हें कंधे में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें टीवी पर नहीं देखा गया है।
पिछले हफ्ते WWE के लाइव इवेंट में फिन बैलर ने वापसी की और सैमी जेन और क्रिस जैरिको के साथ टीम बनाकर उन्होंने ट्रिपल एच, समाओ जो और केविन ओवंस की टीम का सामना किया।
रिपोर्ट के अनुसार WWE के पास फिन बैलर के लिए रैसलमेनिया के लिए कोई प्लान नहीं है। हो सकता है वो आने वाले हफ्तों में वापसी करे और समाओ जो के साथ स्टोरी में नजर आए। इसके अलावा अगर सैथ रॉलिंस, ट्रिपल एच के खिलाफ मैच के लिए फिट नहीं होते, तो वो उनकी जगह भी ले सकते है।
WWE ऑफिशियल्स अभी फिन बैलर के साथ कोई भी जल्दबाज़ी नहीं करना चाहते। WWE इसके साथ ही अपने प्लान को बदलना नहीं चाहती और इसलिए उनकी वापसी में देरी हो रही है।
रैसलमेनिया से पहले अभी रॉ के दो एपिसोड आने बाकी है, इसलिए बैलर को वापिस लाने के लिए अभी काफी समय है। अगर WWE बैलर को इसलिए लेकर नहीं आ रही है ,तो उनके पास काफी बड़ा प्लान होना चाहिए। क्योंकि इतने बड़े स्टार को मेनिया में जगह मिलना काफी बड़ी बात है।