WWE सुपरस्टार और पूर्व WWE चैंपियन रोमन रेंस हाल ही में Hot 97 के प्रोग्राम में नजर आए। इंटरव्यू के दौरान रोमन रेंस ने रैसलमेनिया में अंडरटेकर के खिलाफ मैच को लेकर बात की। फ्लोरिडा के ओरलैंडो में 2 अप्रैल को रैसलमेनिया 33 का आयोजन होगा। इंटरव्यू के दौरान, रोमन रेंस से WWE हॉल ऑफ फेमर हल्क होगन के बारे में सवाल किया गया। अफवाहें हैं कि रैसलमेनिया वीकेंड के दौरान हल्क होगन मौजूद रहेंगे। रोमन रेंस ने कहा कि उनके पास हल्क होगन के बारे में कहने के लिए सिर्फ पॉजीटिव चीजें ही हैं। हल्क होगन द्वारा एक टेप में नस्लीय टिप्पणी करने को लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी। इस पूरी घटना के सामने आने के बाद WWE ने हल्क होगन से दूरी बनाना शुरु कर दिया था। लेकिन अब मामला ठंडा होने के बाद हल्क होगन और WWE के संबंध धीरे-धीरे सुधर रहे हैं। उम्मीद है कि होगन रैसलमेनिया 33 के दौरान लौट सकते हैं। रोमन रेंस ने हल्क होगन के बारे में सवाल का जवाब देते हुए कहा, "मेरे पास हल्क होगन के बारे में कहने के लिए सिर्फ पॉजीटिव बातें हैं। मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मुझे उनके साथ समय बिताने का मौका मिला। वो काफी अच्छे इंसान हैं। हल्क होगन के रैसलिंग के दिनों में मेरे पिता उनके अच्छे दोस्त हुआ करते थे। सभी लोगों की अपनी-अपनी राय होती है। मेरे लिए वो अच्छे शख्स हैं। WWE और विंस मैकमैहन की पूरी कोशिश है कि वो रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर के खिलाफ जीत के बाद रोमन रेंस को कंपनी का बड़ा फेस बनाएं। हल्क होगन ने WWE में आकर आखिरी मैच लड़कर लड़ने की इच्छा प्रकट की है। हर इंसान अपने जीवन में गलती करता ही है। हल्क होगन से भी गलती हुई है, जिसका खामियाज़ा वो पहले ही भुगत चुके हैं। WWE में हल्क होगन की एंट्री हो जानी चाहिए और फैंस को उनका खुले दिल से स्वागत करना चाहिए।