• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • अबुधाबी टी10 लीग 2021 की सभी टीमें और उनके खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
अबुधाबी टी10 लीग

अबुधाबी टी10 लीग 2021 की सभी टीमें और उनके खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

अबुधाबी टी10 लीग की शुरुआत होने में अब बस एक दिन बचा है। 28 जनवरी को इस टूर्नामेंट के चौथे सीजन का आगाज होगा और इसके इसके साथ ही एक बार फिर फैंस को ताबड़तोड़ क्रिकेट देखने को मिलेगी।

महज 10-10 ओवरों का मैच होने की वजह से इस लीग ने काफी कम समय में ही काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। चुंकि इस लीग का आगाज होने वाला है, ऐसे में हम आपको इस टूर्नामेंट में शामिल सभी टीमें उनके खिलाड़ियों के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

Ad

ये भी पढ़ें: 3 टीमें जो आईपएल 2021 के ऑक्शन में केदार जाधव को खरीद सकती हैं

अबुधाबी टी10 लीग 2021 की सभी टीमें और उनके खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

दिल्ली बुल्स

Ad

ड्वेन ब्रावो, एविन ल्युइस, रवि बोपारा, एडम लिथ, शेरफेन रदरफोर्ड, मोहम्मद नबी, अली खान, वकार मकसूद, रहमानुल्लाह गुरबाज, फिडेल एडवर्ड्स, शेराज अहमद, कासिफ दाउद, खालिद शाह, वकार सलमाखेली, नईम यंग, अमाद बट्ट और टॉम अबेल।

मराठा अरेबियन्स

Ad

शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, लौरी एवान्स, मुस्सादेक हुसैन, जावेद अहमदी, प्रवीण ताम्बे, इशान मल्होत्रा, सोमपाल कामी, मुक्तार अली, अमजद गुल, अब्दुल शकूर, अलीशान शराफू, मारूफ मर्चेंट, सैय्यद शाह, सोहाग गाजी और यामिन अहमदजई।

नॉर्दन वॉरियर्स

निकोलस पूरन, रोवमेन पॉवेल, फेबियन एलेन, लेंडल सिमंस, वेन पर्नेल, वहाब रियाज, रयाड एमरिट, धनंजय लक्षण, किजोर्न ओटले, ब्रैंडन किंग, जुनैद सिद्दीकी, वहीद अहमद, महेश तीक्षना, अंश टंडन, मोहम्मद वसीम और सुजीत परातनी।

पुणे डेविल्स

Ad

मोहम्मद आमिर, हार्डस विल्जोएन, चैडविक वाल्टन, टॉम कोहलेर कैडमोर, मोनिर होसैन खान, डेवोन थॉमस, डार्विद रसूली, नासिर हुसैन, केनार लेविस, आसिफ खान, मोहम्मद बूटा, सैम विस्नेवस्की, वृत्या अरविंद, करन केसी और मुनीस अंसारी।

कलंदर्स

शाहिद अफरीदी, टॉम बैंटन, क्रिस जॉर्डन, समित पटेल, फिल साल्ट, सोहेल तनवीर, आसिफ अली, अहमद दनियाल, सोहेल अख्तर, शर्जील खान, सुल्तान अहमद, फय्याज अहमद, अजमतुल्लाह ओमारजई, मोहम्मद ताहा, खुर्शीद अनवर और बेन डंक।

टीम अबुधाबी

क्रिस गेल, ल्यूक राइट, नवीन उल हक, पॉल स्टर्लिंग, उस्मान शिनवारी, ओबेड मैकोय, जेमी ओवर्टन, नजीबुल्लाह जदराण, बेन डकेत, रोहन मुस्तफा, कार्तिक मैयिप्पन, लियोनार्डो जूलियन, कुशल माला, टॉम हेल्म और जो क्लार्क।

बांग्ला टाइगर्स

इसुरु उदाना, अफीफ हुसैन, जॉनसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, मोहम्मद इरफान, टॉम मूर्स, कैस अहमद, डेविड विसे, नूर अहमद, एडम होस, करीम जनत, आर्यन लाकरा, चिराग सूरी, फजल हक फारूखी, मथीसा पथिराना, मेहदी हसन, मुजीब उर रहमान और जॉर्ड गार्टन।

डेक्कन ग्लैडिएटर्स

सुनील नारेन, कॉलिन इन्ग्राम, किरोन पोलार्ड, आरोन समर्स, आजम खान, रवि रामपॉल, कैमरन डेलपोर्ट, मोहम्मद शहजाद, प्रशांत गुप्ता, जहूर खान, हफीज उर रहमान, जीशान जमीर, यासिर कलीम, हमदन ताहिर, इम्तियाज अहमद और इमरान ताहिर।

ये भी पढ़ें: रिलीज किए गए 3 सलामी बल्लेबाज जिन्हें शायद आईपीएल नीलामी में कोई टीम ना खरीदे

Ad

Quick Links

Edited by
Nitesh
 
See more
More from Sportskeeda