वेस्‍टइंडीज और इंग्‍लैंड केबीच सीरीज के कार्यक्रम की पुष्टि हुई

वेस्‍टइंडीज दौरे पर इन 3 स्‍थानों पर टेस्‍ट मैच खेलेगी इंग्‍लैंड टीम

इंग्‍लैंड (England Cricket team) की टीम जनवरी में बारबाडोस में पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। इसके बाद मार्च में फिर एंटीगा, बारबाडोस और ग्रेनेडा में वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket team) के खिलाफ रिचर्ड्स-बॉथम ट्रॉफी में हिस्‍सा लेगी। क्रिकेट वेस्‍टइंडीज (Cricket West Indies) ने नए साल में अपने घरेलू अंतरराष्‍ट्रीय कैंलेंडर की तारीखों की पुष्टि की।

इंग्‍लैंड का सफेद गेंद वाला स्‍क्‍वाड जनवरी के बीच महीने में वेस्‍टइंडीज पहुंचेगा। उसी समय पर्थ में एशेज सीरीज का पांचवां टेस्‍ट खेला जा रहा होगा। वेस्‍टइंडीज और इंग्‍लैंड के बीच 22 से 30 जनवरी के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे।

Ad

एक महीने के ब्रेक के बाद पूरा ध्‍यान टेस्‍ट प्रारूप में लगेगा। पहला टेस्‍ट मैच 8 मार्च से सर विवियन रिचर्ड्स स्‍टेडियम में खेला जाएगा। सर विवियन रिचर्ड्स स्‍टेडियम उपयुक्‍त स्‍थान होगा, जहां पहली बार रिचर्ड्स-बॉथम ट्रॉफी का मुकाबला होगा। इससे पहले एंटीगा के कूलिज ग्राउंड में चार दिवसीय अभ्‍यास मैच खेला जाएगा।

इससे पहले दोनों टीमों के बीच विजडन ट्रॉफी नाम सीरीज होती थी, जो 2020 में इंग्‍लैंड की 2-1 से जीत के साथ समाप्‍त हुई।

इसके बाद दूसरा टेस्‍ट 16-20 मार्च के बीच बारबाडोस में खेला जाएगा। ग्रेनेडा में सेंट जॉर्ज में 24-28 मार्च के बीच तीसरा व अंतिम टेस्‍ट खेला जाएगा। इंग्‍लैंड ने 1968 के बाद से केवल एक बार 2004 में कैरेबियाई टीम के खिलाफ सीरीज जीत दर्ज की।

Ad

सीरीज के लिए स्‍थान इंग्‍लैंड के यात्रियों के लिहाज से काफी लोकप्रिय हैं। क्रिकेट वेस्‍टइंडीज ने कहा कि पूरे दौरे में पूरी तरह वैक्‍सीनेटेड लोगों का स्‍वागत है। टिकट की ऑनलाइन बिक्री नवंबर के बीच माह से होगी।

वेस्‍टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा, 'हम वेस्‍टइंडीज बनाम इंग्‍लैंड टी20 और टेस्‍ट सीरीज के स्‍थान की पुष्टि करके खुश हैं। दोनों टीमों के बीच का इतिहास और प्रतिद्वंद्विता फैंस में उत्‍साह भरेंगे। वेस्‍टइंडीज और इंग्‍लैंड के बीच घरेलू सीरीज सबसे बड़ी खेल और खेल पर्यटन इवेंट है। 1930 में जब पहली बार इंग्‍लैंड की टीम आई थी, यह इतिहास में डूब गया और इस प्रतिद्वंद्विता में नया अध्‍याय लिखा जा रहा है। इस बार रिचर्ड्स-बॉथम ट्रॉफी के साथ।'

Ad

वेस्‍टइंडीज और इंग्‍लैड के बीच सीरीज का कार्यक्रम

पहला टी20 - 22 जनवरी, बारबाडोस

दूसरा टी20 - 23 जनवरी, बारबाडोस

तीसरा टी20 - 26 जनवरी, बारबाडोस

Ad

चौथा टी20 - 29 जनवरी , बारबाडोस

पांचवां टी20 - 30 जनवरी, बारबाडोस

टेस्‍ट सीरीज

वॉर्म-अप मैच - 1-4 मार्च, कूलिज ग्राउंड, एंटीगा

पहला टेस्‍ट - 8-12 मार्च, विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, एंटीगा

दूसरा टेस्‍ट - 16-20 मार्च - केनिग्‍स्‍टन ओवल, बारबाडोस।

तीसरा टेस्‍ट - 24-28 मार्च, सेंट जॉर्ज, ग्रेनेडा।

Ad
Edited by
Vivek Goel
 
See more
More from Sportskeeda