के एल राहुल

AUS vs IND - के एल राहुल के मुताबिक टीम की जरुरत के हिसाब से वो किसी भी क्रम में खेल सकते हैं

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी के एल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अपने बैटिंग ऑर्डर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। के एल राहुल के मुताबिक वो टीम की जरुरत के मुताबिक किसी भी क्रम पर खेलने के लिए तैयार हैं।

सिडनी से एक रिकॉर्डेड इंटरव्यू में के एल राहुल ने कहा कि उन्हें अभी तक बैटिंग ऑर्डर के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। पिछली वनडे सीरीज में मैंने पांचवे नंबर पर खेला था और विकेट बचाकर रखा था। ये एक ऐसा रोल है जिसका मैंने पूरा लुत्फ उठाया और टीम जो भी रोल मुझे देती है उससे मैं खुश हूं। वर्ल्ड कप हमारे लिए काफी अहम है और हर टीम इसके लिए अभी से प्लानिंग कर रही है। हम अभी भी सिर्फ एक-एक मुकाबले पर ध्यान दे रहे हैं। अगर मैंने इस नंबर पर लगातार रन बनाए तो फिर टीम को एक अतिरिक्त गेंदबाज या बल्लेबाज खिलाने का मौका मिल जाएगा। इसलिए मुझे ये रोल पसंद है।"

Ad

ये भी पढ़ें: 3 भारतीय गेंदबाज जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटका सकते हैं

के एल राहुल ने अपने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर दी प्रतिक्रिया

के एल राहुल
Ad

के एल राहुल ने हाल ही में आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इसके अलावा कोरोना वायरस से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी उन्होंने काफी रन बनाए थे।

उन्होंने आगे कहा "मैंने लगातार वनडे मुकाबले ज्यादा नहीं खेले हैं। मैं भारतीय टीम का कई सालों से हिस्सा हूं इसके बावजूद मुझे लगातार खेलने का मौका नहीं मिला है। टीम की जीत में योगदान देकर मुझे काफी अच्छा लगता है। अपने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर मैं काफी खुश हूं।"

Ad

आपको बता दें कि के एल राहुल पिछले कुछ समय से जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों सीरीज में ही उनकी भूमिका काफी अहम होगी।

ये भी पढ़ें: 3 क्रिकेटर जिन्हें भारतीय टीम की तरफ से लंबे समय तक खेलने का मौका मिलना चाहिए था

Ad
Edited by
Nitesh
 
See more
More from Sportskeeda