• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Hindi Cricket News: युवराज सिंह के टी10 लीग में खेलने को लेकर हाशिम अमला ने दिया बड़ा बयान
युवराज सिंह

Hindi Cricket News: युवराज सिंह के टी10 लीग में खेलने को लेकर हाशिम अमला ने दिया बड़ा बयान

पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के अबुधाबी में होने वाले टी10 लीग में खेलने को लेकर हाशिम अमला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि युवराज सिंह के खेलने से इस टूर्नामेंट में खेल रहे युवा खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा। उन्हें युवराज सिंह जैसे दिग्गज से काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा।

हाशिम अमला ने कहा कि मेरा मानना है कि टी10 लीग में दुनिया भर के सभी क्रिकेटरों को खेलना चाहिए। युवराज सिंह अब इसका हिस्सा हैं और ये लीग के लिए काफी अच्छी बात है। हालांकि इस पर और कुछ कहना कठिन है, क्योंकि भारतीय बोर्ड के अपने नियम-कायदे हैं। लेकिन युवराज सिंह के खेलने से इस लीग में खेल रहे सारे युवा क्रिकेटरों को काफी फायदा होगा। वो एक बेहतरीन क्रिकेटर रहे हैं और उनकी वजह से इस लीग का महत्व और बढ़ जाएगा। इसमें कोई शक नहीं कि युवा क्रिकेटर उनसे काफी कुछ सीखेंगे।

Ad

ये भी पढ़ें: युवराज सिंह टी10 लीग में मराठा अरेबियंस की तरफ से खेलेंगे

आपको बता दें कि युवराज सिंह पहली बार टी10 लीग में हिस्सा ले रहे हैं। वो इस सीजन मराठा अरेबियन्स के आइकन खिलाड़ी हैं। उनकी टीम में लसिथ मलिंगा और ड्वेन ब्रावो भी होंगे। टीम के कोच जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर होंगे। पिछले साल की तरह ब्रावो टीम के कप्तान होंगे और क्रिस लिन को भी आइकन खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है।

वहीं हाशिम अमला भी पहली बार इस लीग में हिस्सा लेंगे। वो कर्नाटक टस्कर्स के आइकन खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस लीग में खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं। ये एक नया फॉर्मेट है। हम लोग बचपन में इस तरह की क्रिकेट खेलते थे लेकिन प्रोफेशनल लेवल पर इसे खेलना शानदार रहेगा। इस टूर्नामेंट के पहले दो संस्करणों के बारे में काफी चर्चा हुई थी और मैं इसमें खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda