पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह को लेकर एक बड़ी खबर आई है। वे अगले महीने यूएई में होने वाले टी10 टूर्नामेंट में मराठा अरेबियंस के लिए खेलेंगे। इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपना आइकन खिलाड़ी बनाया है। लीग को आईसीसी की मंजूरी भी प्राप्त है। मैच फिक्सिंग और भ्रष्टाचार जैसी शिकायतों के बाद टूर्नामेंट को शारजाह से अबुधाबी स्थानांतरित कर दिया गया।
हाल ही में युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है इसलिए वे बीसीसीआई के उन नियमों के दायरे में नहीं आते जिनमें सक्रिय खिलाड़ियों को बाहर के टूर्नामेंट खेलने की अनुमति नहीं होती। इससे पहले वे कनाडा में हुए ग्लोबल टी20 लीग में टोरंटो नेशनल्स के लिए खेलते हुए इस टीम की कप्तानी भी की थी।
यह भी पढ़ें:भारत दौरे के कुछ मैचों से तमीम इकबाल रह सकते हैं बाहर
टी10 लीग में युवराज सिंह के साथ कुछ जाने-पहचाने चेहरे भी होंगे। इनमें लसिथ मलिंगा और ड्वेन ब्रावो उनके साथ मराठा अरेबियंस में खेलेंगे। टीम के कोच जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर होंगे। पिछले आईपीएल में युवराज सिंह ने मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया था। हालांकि टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था लेकिन इस खब्बू बल्लेबाज का प्रदर्शन ख़ास नहीं रहा था।
टी10 लीग को लेकर युवराज ने कहा कि नए प्रारूप के लिए उत्साही हूं और मराठा अरेबियंस के लिए विश्व क्रिकेट के कुछ बड़े नामों के साथ जुड़ने जा रहा हूँ। क्रिकेट के लिए यह काफी रोमांचकारी समय होने वाला है। मेहनत करके खेल प्रेमियों को नए प्रारूप से रूबरू कराना दिल को छू लेने वाली चीज है।
पिछले साल की तरह ब्रावो टीम के कप्तान होंगे और क्रिस लिन को भी आइकन खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है। आईसीसी पूरे टूर्नामेंट पर अपनी नजरें बनाए रखेगी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं