• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • मुझे तेज गेंदबाजी के लिए ड्रग्स लेने के लिए कहा गया था- शोएब अख्तर
शोएब अख्तर

मुझे तेज गेंदबाजी के लिए ड्रग्स लेने के लिए कहा गया था- शोएब अख्तर

पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अपनी गति में सुधार के लिए ड्रग्स का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर करने के कई प्रयासों के बाद भी इससे इनकार कर दिया था। शोएब अख्तर ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि जब तक वह प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाओं का इस्तेमाल नहीं करते तब तक वह तेजी से गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। शोएब अख्तर ने कहा कि मैंने ड्रग्स लेने से साफ़ मना कर दिया था।

एक रिपोर्ट के अनुसार शोएब अख्तर ने कहा कि अख्तर कहा कि जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो मुझे कहा गया था कि आप तेज गेंदबाजी नहीं कर सकते और 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने के लिए मुझे ड्रग्स का इस्तेमाल करना होगा। लेकिन मैंने हमेशा ऐसा करने से मना किया है।

Ad

शोएब अख्तर का पूरा बयान

अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान के नारकोटिक्स फोर्स द्वारा प्रतीकात्मक नशीली दवाओं के समारोह में स्पीकर/गेस्ट ऑफ ऑनर होने का सम्मान था। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि यह संस्थान अपना बेस्ट काम करने के प्रयास कर रही है। वह नारकोटिक्स फ़ोर्स के एक समारोह में बोल रहे थे तब अपने करियर से जुड़ी इस बात का खुलासा किया।

गौरतलब है कि अख्तर के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाज़ी करने का रिकॉर्ड है। अपनी तेज गति के लिए जाने जाने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 161 किलोमीटर प्रति घंटे और लगातार अपने करियर के दौरान 151 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार की।

Ad
शोएब अख्तर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अख्तर ने 14 साल के खेल के दौरान 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी 20 मुकाबले खेले और 444 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए। अख्तर ने 2010 में पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। उनके सामने खेलते हुए बड़े से बड़ा गेंदबाज भी परेशानी में होता था।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda