विराट कोहली और रविंद्र जडेजा

IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में 4 विकेट से हराया, 2-1 से जीती सीरीज

भारत ने कटक में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली के 85 और के एल राहुल के 77 रनों की बदौलत लक्ष्य को 6 विकेट खोकर 49वें ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। कप्तान कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच और रोहित शर्मा को 3 मैचों में 258 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने काफी धीमी शुरुआत की और पहले 19.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 70 रन ही बनाए। एविन लेविस ने 50 गेंद पर 21 रनों की बेहद धीमी पारी खेली। वहीं शाई होप ने भी 50 गेंद पर 42 रन बनाए। मध्यक्रम में रोस्टन चेज ने 38 और शिमरोन हेटमायर ने 37 रन बनाए। नवदीप सैनी ने हेटमायर को आउट कर अपना पहला वनडे विकेट लिया। 144 रन तक वेस्टइंडीज 4 विकेट गंवा चुकी थी लेकिन इसके बाद कप्तान किरोन पोलार्ड और निकोलस पूरन ने पांचवे विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।

Ad

ये भी पढ़ें: क्रिस लिन ने बिग बैश लीग में खेली ताबड़तोड़ पारी, बनाया बड़ा रिकॉर्ड

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही और रोहित शर्मा और के एल राहुल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 122 रनों की शानदार साझेदारी की। रोहित शर्मा ने 63 और के एल राहुल ने 77 रनों की पारी खेली। हालांकि बेहतरीन ओपनिंग साझेदारी के बाद भारतीय टीम का मध्यक्रम लड़खड़ा गया। श्रेयस अय्यर 7, ऋषभ पंत 7 और केदार जाधव सिर्फ 9 रन ही बना सके। इसकी वजह से 228 रन तक टीम के 5 विकेट गिर गए। यहां से कप्तान कोहली और रविंद्र जडेजा ने पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। जब लगा कि भारतीय टीम आसानी से जीत की तरफ बढ़ रही है तभी विराट कोहली 81 गेंद पर 85 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। हालांकि यहां से शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा ने मिलकर भारत को जीत दिला दी। जडेजा ने नाबाद 39 और शार्दुल ठाकुर ने सिर्फ 6 गेंद पर नाबाद 17 रन बनाए।

संक्षिप्त स्कोर

Ad

वेस्टइंडीज: 315/5 (निकोलस पूरन 89, किरोन पोलार्ड 74*, नवदीप सैनी 2/58)

भारत: 316/6 (विराट कोहली 85, के एल राहुल 77, कीमो पॉल 3/58)

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda