• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • आईपीएल 2019: अपडेटेड पॉइंट्स टेबल, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप

आईपीएल 2019: अपडेटेड पॉइंट्स टेबल, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप

आईपीएल का 45 वां मैच राजस्थान रॉयल और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जयपुर में खेला गया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मनीष पांडे के अर्धशतक की मदद से निर्धारित 20 ओवरों 160 रन बनाए। हैदराबाद के लिए मनीष पांडे ने सर्वाधिक 61 रनों की पारी खेली। जयदेव उनादकट ने 26 रन देकर दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान राजस्थान ने यह मैच अंतिम ओवर में अपने नाम किया। राजस्थान के सिर्फ तीन ही विकेट गिरे। संजू सैमसन ने नाबाद 48 व लियाम लिविंगस्टोन ने 44 रनों की पारी खेली। जयदेव उनादकट को उनकी शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Ad

पॉइंट्स टेबल

राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद को हराकर 2 महत्वपूर्ण अंक जुटाए और अंक तालिका में अपनी स्थिति में सुधार किया। 10 अंको के साथ अब राजस्थान छठे पायदान पर है जबकि मैच हारकर भी हैदराबाद 10 अंको के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है।

इसके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स 16 अंको के साथ प्लेऑफ में जाने वाली पहली टीम बन गयी है।

Ad

ऑरेंज कैप

डेविड वॉर्नर ने जयपुर में 37 रन बनाए और ऑरेंज कैप पर अपनी दावेदारी को और मजबूत किया। वॉर्नर के नाम अब 11 मैचों में 611 रन हैं और इस सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं।

Ad

वहीं दूसरी तरफ अजिंक्य रहाणे ने जयपुर में 39 रन बनाए। उनके नाम अब 12 मैचो में 391 रन हैं और इस सूची में 10 वें नम्बर पर बने हुए हैं।

पर्पल कैप

श्रेयस गोपाल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो विकेट अपने नाम किये। उनके नाम अब 12 मैचों में 15 विकेट हो गए हैं। पर्पल कैप की सूची में गोपाल अब तीसरे स्थान पर हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाडा 23 विकेट लेकर इस सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स के इमरान ताहिर 12 मैचों में 15 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda