• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी को लेकर कुमार संगकारा का बड़ा बयान
विराट कोहली और रोहित शर्मा

विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी को लेकर कुमार संगकारा का बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा इस वक्त दुनिया के सबसे दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं। अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रीज पर हों तो बड़े से बड़े लक्ष्य को भी हासिल किया जा सकता है। इन दोनों बल्लेबाजों की जोड़ी को लेकर श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कुमार संगकारा ने एक बड़ा बयान दिया है। संगकारा ने कहा है कि विराट और रोहित की जोड़ी भारतीय टीम के लिए सबसे बेहतरीन जोड़ी है।

ये भी पढ़ें: जो रूट वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से हो सकते हैं बाहर

Ad

स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में कुमार संगकारा ने कहा कि अगर आप मॉर्डन डे गेम की बात करें तो भारत के पास विराट कोहली और रोहित शर्मा के रूप में दो सबसे बेहतरीन प्लेयर हैं। ये दोनों खिलाड़ी ऑर्थोडॉक्स क्रिकेट खेलेते हैं लेकिन किसी भी फॉर्मेट में काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। लंबे शॉट्स खेलने के लिए आपको ज्यादा जोर लगाने या फिर कुछ अलग करने की जरुरत नहीं होती है। विराट कोहली और रोहित शर्मा अच्छे क्रिकेटिंग शॉट्स खेलते हैं और उसका बेहतरीन परिणाम उन्हें मिलता है।

View this post on Instagram

My first shot at 180 landings. Top exercise 👌

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने पर दी प्रतिक्रिया

Ad

विराट कोहली और रोहित शर्मा सम्मान के हकदार- कुमार संगकारा

कुमार संगकारा ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा में कुछ ना कुछ खास बात जरुर है। भले ही आज के जमाने में नियम बदल गए हों और बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो गया हो लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि ये खिलाड़ी तीनों ही फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं। संगकारा ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही खिलाड़ी काफी बड़े सम्मान के हकदार हैं।

Ad

ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों इस सीजन आईपीएल का आयोजन नहीं होना चाहिए

गौरतलब है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा इस वक्त ना केवल भारत, बल्कि दुनिया के दो सबसे बड़े बल्लेबाज हैं। विराट कोहली हर मैच में कोई ना कोई कीर्तिमान अपने नाम करते हैं। वहीं रोहित शर्मा ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर एक नया आयाम स्थापित किया है। रोहित ने 2019 के वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड 5 शतक लगाए थे। ये कारनामा आज तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है। जब तक विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रीज पर होते हैं, तब तक भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित होती है। लॉकडाउन के कारण अभी दोनों खिलाड़ी अपने घरों पर ही मौजूद हैं।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda