भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को खेल के सबसे बड़े सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड के लिए नॉामिनेट किया गया है। बीसीसीआई ने इस बार रोहित शर्मा को इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया है। इस पर अब रोहित शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।रोहित शर्मा ने एक वीडियो मैसेज जारी कर कहा ' राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने पर मैं अपने आपको काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं बीसीसीआई, अपने टीम के सभी साथी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, फैंस और अपने परिवार वालों का आभारी हूं।'ये भी पढ़ें: विराट कोहली को लेकर पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया"I am extremely honored and humbled"- @ImRo45 on being nominated for the prestigious Rajiv Gandhi Khel Ratna Award 2020 🗣️🙌 #TeamIndia pic.twitter.com/GmHqpEvwkF— BCCI (@BCCI) May 31, 2020आपको बता दें कि इससे पहले बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था और कहा था कि रोहित शर्मा को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड के लिए नामित किया जाता है। रोहित शर्मा, शिखर धवन और दीप्ति शर्मा को अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित किया जाता है। बीसीसीआई ने अपनी साईट पर लिखा था कि एक जनवरी 2016 से दिसम्बर 2019 के समयकाल को लेकर इन पुरस्कारों के लिए नाम मांगे गए थे।ये भी पढ़ें: पता नहीं एम एस धोनी के संन्यास की खबरें कहां से आती हैं- साक्षी धोनीJUST IN : The BCCI nominates Mr @ImRo45 for the prestigious Rajiv Gandhi Khel Ratna Award 2020 while Mr @ImIshant, Mr @SDhawan25 and Ms @Deepti_Sharma06 have been nominated for Arjuna Awards.More details here - https://t.co/s0n0LfvyfF pic.twitter.com/deDRBGVBRv— BCCI (@BCCI) May 30, 2020रोहित शर्मा काफी जबरदस्त खिलाड़ी हैंरोहित शर्मा विश्व क्रिकेट में अभी सफेद गेंद क्रिकेट में बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके नाम तीन दोहरे शतक हैं। वर्ल्ड कप इतिहास में पांच शतक एक संस्करण में लगाने के मामले में उन्होंने इतिहास रचा है। इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप को लेकर ही उन्हें इसके लिए चुना गया हो। इसके अलावा वे पहले खिलाड़ी हैं जिनके नाम टी20 में चार शतक हैं और बतौर ओपनर टेस्ट में डेब्यू करते ही दो शतक हैं। बीसीसीआई ने इन सभी बातों का जिक्र करते हुए रोहित शर्मा को राजीव गाँधी खेल रत्न अवॉर्ड देने की अनुशंसा की है।ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की आईपीएल में कप्तानी को लेकर वीवीएस लक्ष्मण ने दी प्रतिक्रियाआपको बता दें कि रोहित शर्मा वनडे और टी20 में भारतीय टीम के उप कप्तान हैं, जब भी विराट कोहली मैच नहीं खेल रहे होते हैं तो वो टीम की कप्तानी करते हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 2018 में एशिया कप का खिताब जीता था। उसके बाद श्रीलंका में हुई निदहास ट्रॉफी भी अपने नाम की थी। यही वजह है कि रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट के काफी बड़े नाम बन गए हैं। भारतीय टीम उन पर काफी निर्भर करती है।