• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • NZ vs BAN: न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया, मार्टिन गप्टिल का शतक

NZ vs BAN: न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया, मार्टिन गप्टिल का शतक

न्यूजीलैंड ने नेपियर में खेले गए पहले वनडे में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 232 रन बनाये, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 'मैन ऑफ़ द मैच' मार्टिन गप्टिल के बेहतरीन शतक की बदौलत 45वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। आठ ओवर के बाद स्कोर 42/4 था और तमीम इक़बाल (5), लिटन दास (1), मुशफिकुर रहीम (5) और सौम्य सरकार (30) पवेलियन में थे। यहाँ से मोहम्मद मिथुन (62) ने एक छोर संभाला, लेकिन बांग्लादेश को नियमित अंतराल पर झटके लगते रहे। महमुदुल्लाह 13, सब्बीर रहमान 13 और मेहदी हसन 26 रन बनाकर आउट हुए। हालाँकि मिथुन ने मोहम्मद सैफुद्दीन (41) के साथ आठवें विकेट के लिए 84 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया। बांग्लादेश की पूरी टीम 48.5 ओवर में 232 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और मिचेल सैंटनर ने तीन-तीन एवं मैट हेनरी और लोकी फर्ग्युसन ने दो-दो विकेट लिया।

Ad

लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही और मार्टिन गप्टिल ने पहले विकेट के लिए हेनरी निकोल्स (53) के साथ 103 रन जोड़े। केन विलियमसन (11) फ्लॉप रहे, लेकिन गप्टिल ने रॉस टेलर के साथ मिलकर टीम को आठ विकेट से बेहतरीन जीत दिला दी। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की अविजित साझेदारी निभाई। मार्टिन गप्टिल ने अपना 15वां शतक लगाया और 116 गेंद में 117 रन बनाकर नाबाद रहे। रॉस टेलर 49 गेंदों में 45 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन और महमुदुल्लाह ने एक-एक विकेट लिया।

दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा वनडे 16 फरवरी को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

Ad

बांग्लादेश: 232 (मोहम्मद मिथुन 62, ट्रेंट बोल्ट 3/40)

न्यूजीलैंड: 233/2 (मार्टिन गप्टिल 117*, हेनरी निकोल्स 53)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda