भारतीय टीम

NZ vs IND: दूसरे टी20 के लिए न्यूजीलैंड और भारत की संभावित एकादश

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने बीच में विकेट गिरने के बाद भी शानदार जीत दर्ज की। ऑकलैंड के उसी मैदान पर दोनों देशों की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी। हालांकि फर्क यह होगा कि भारतीय टीम के पास 1-0 की बढ़त है लेकिन कीवी टीम को एक बार फिर जोर आमाइश करनी पड़ेगी।

भारत के लिए रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला, इससे टीम को शुरुआत में थोड़ा दबाव झेलना पड़ा। हालांकि छोटा मैदान है और रोहित शर्मा के बल्ले से लम्बे छक्कों की उम्मीद दर्शक इस बार जरुर करेंगे। कप्तान विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की शानदार फॉर्म भारतीय टीम की बल्लेबाजी को और ज्यादा मजबूती प्रदान करती है। रविन्द्र जडेजा अपना काम करना बखूबी जानते हैं। शार्दुल ठाकुर काफी महंगे साबित हुए हैं इसलिए उनकी जगह नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया जा सकता है। बाकी गेंदबाज और बल्लेबाजी क्रम पहले मैच की तरह ही रहने की सम्भावना है।

Ad

यह भी पढ़ें: भारत-न्यूजीलैंड दूसरे टी20 मैच का सीधा प्रसारण कितने बजे और कहाँ देखें

न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन और कॉलिन मुनरो के अलावा मध्यक्रम और गेंदबाजी चिंता का विषय बनकर उभरी। उनके गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम रहे इसलिए कप्तान को इस विभाग पर ध्यान देने की जरूरत होगी। कीवी टीम दो स्पिनरों के साथ मैदान पर उतर सकती है।

दोनों देशों की संभावित एकादश

Ad

न्यूजीलैंड: मार्टिल गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, रॉस टेलर, टिम साइफर्ट, डैरिल मिचेल, इश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लैर टिकनर, हामिश बेनेट।

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, मनीष पांडे, रविन्द्र जडेजा,मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda