NZ vs IND: दूसरे टी20 मैच का सीधा प्रसारण कब, कहाँ और कैसे देखें

 भारतीय टीम
भारतीय टीम

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 रविवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत में गणतंत्र दिवस के दिन एक शानदार सौगात हो सकती है लेकिन उसके लिए खेल भी बेहतरीन दिखाना होगा। हालांकि टीम इंडिया पहला मैच जीतकर आगे है इसलिए हौसले भी बुलंद हैं। घरेलू दर्शकों के सामने जीत दर्ज करने का दबाव न्यूजीलैंड पर है।

Ad

पिछले मैच में भारत की तरफ से अगर रोहित शर्मा भी बल्ले से शानदार खेल दिखाते, तो मैच और ज्यादा पहले खत्म हो जाता। छोटी बाउंड्री लाइन की वजह से रोहित शर्मा के लिए रन बनाना आसान हो सकता है। विराट कोहली और केएल राहुल के अलावा श्रेयस अय्यर ने ख़ासा प्रभावित किया है। इनकी तगड़ी फॉर्म कीवी गेंदबाजों के लिए चिंता का विषय हो सकती है।

यह भी पढ़ें: बीसीसीआई चयन समिति अध्यक्ष पद के आवेदकों की पूरी सूची, अगरकर दौड़ में सबसे आगे

न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं। उनके साथ कप्तान केन विलियमसन भी अपने बल्ले से रंग जमा रहे हैं। हालांकि बल्लेबाजी की तुलना में मेजबान टीम को गेंदबाजी पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। पिछला मैच हारने के बाद मनोवैज्ञानिक दबाव न्यूजीलैंड की टीम पर ही होगा। देखना होगा कि इस बार उनका खेल कैसा रहता है।

ईडन पार्क स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों के लिए काफी रन होते हैं। सीमा रेखा छोटी होने के कारण छक्के आसानी से लगते हैं। कोई भी स्कोर यहाँ सुरक्षित नहीं है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर जरूरी है क्योंकि गेंदबाजों के लिए मुश्किलें ज्यादा है। बारिश की सम्भावना नहीं है।

मैच का सीधा प्रसारण

मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स 1 तथा स्टार स्पोर्ट्स 3 पर लाइव देखा जा सकेगा। हॉटस्टार एप्प इस्तेमाल करने वाले यूजर मुकाबले को वहां लाइव देख सकते हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications